Exclusive: विदेशी निवेशकों के लिए राहत की खबर, Sebi ने सौदों को कन्फर्म करने का समय बढ़ाया, जल्दी होगा सेटलमेंट
Sebi T+1 Settlement: सेबी और एक्सचेंजेज ने सर्कुलर जारी कर FPI को रियायत का ऐलान किया. नया नियम कब से लागू होगा, इसका ऐलान बाद में होगा. खरीद पर शेयरों की जल्दी डिलीवरी हो सकेगी. बिक्री पर निवेशक के खाते में पैसे जल्दी आएंगे.
सेबी ने इसी साल 25 फरवरी से T+1 सिस्टम लागू किया था.
सेबी ने इसी साल 25 फरवरी से T+1 सिस्टम लागू किया था.
Sebi T+1 Settlement: विदेशी निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) और एक्सचेंज ने फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के लिए T+1 सेटलमेंट की राह को आसान कर दिया है. अब सौदों को कन्फर्म करने के लिए 12 घंटे का अतिरिक्त मौका मिलेगा. एक्सचेंचों की ओर जारी सर्कुलर में कहा गया है कि FPI के कस्टोडियंस अगले दिन सुबह 7.30 बजे तक सौदों का कन्फर्मेशन दे सकते हैं. मौजूदा नियमों के तहत अभी जिस दिन सौदा होता है, उस दिन शाम 7.30 बजे तक कन्फर्मेशन देना पड़ा था. इससे 12 घंटे का अधिक वक्त मिलेगा. फाइनल ऑब्लिगेशन डाउनलोड अगले दिन सुबह 9 बजे तक बताना होगा. ये माना जा रहा है कि दोपहर 12.30 बजे तक सौदों का सेटलमेंट हो जाएगा. जबकि 2 से 2.30 हजे तक पे-आउट हो जाएगा.
T+1 पर राह आसान
FPI द्वारा T+1 लागू करने का विरोध हो रहा था. उनकी दलील थी कि वो अलग-अलग टाइम जोन में काम करते हैं. इस वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है. सौदे करने के लिए जो फॉरेक्स लाएंगे, उसमें भी परेशानी होगी. एफपीआई ने इन सारी दिक्कतों को एक्सचेंज के सामने रखा था. इसके बाद मोटेतौर पर सहमति बनी कि अगले दिन सुबह का समय दिया जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेबी और एक्सचेंज ने कस्टोडियंस को सौदे कन्फर्म करने का समय सुबह 7.30 बजे का दिया है.
✨#ZBizExclusive | ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर एक बार फिर लगी मुहर
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2022
🔸FPIs के लिए T+1 पर राह आसान
🔸सौदा कन्फर्मेशन के लिए अतिरिक्त वक्त
🔸कन्फर्मेशन को 12 घंटे अतिरिक्त समय
जानिए पूरी खबर ब्रजेश कुमार से...@BrajeshKMZee @SEBI_India @NSEIndia @BSEIndia pic.twitter.com/vX9p12v4AZ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी साल फरवरी में लागू हुआ था T+1 सिस्टम
बता दें कि सेबी ने इस साल 25 फरवरी को T+1 सिस्टम लागू किया था. T+1 होने से सेटलमेंट सिस्टम पर रिस्क कम होगा. खरीद पर शेयरों की जल्दी डिलीवरी हो सकेगी. बिक्री पर निवेशक के खाते में पैसे जल्दी आएंगे.
T+1 के फायदे क्या?
- एक्सचेंजेज ने सर्कुलर जारी कर रियायत का ऐलान किया.
- नया नियम कब से लागू होगा इसका ऐलान बाद में होगा.
- खरीद पर शेयरों की जल्दी डिलीवरी हो सकेगी.
- बिक्री पर निवेशक के खाते में पैसे जल्दी आएंगे.
- T+1 होने से सेटलमेंट सिस्टम पर रिस्क कम होगा.
- सेबी ने इसी साल 25 फरवरी से T+1 सिस्टम लागू किया.
- मार्केट कैप के सबसे नीचे वाले 500 शेयर हर माह ट्रांसफर.
- जनवरी-फरवरी तक FPI होल्डिंग वाले टॉप शेयर्स ट्रांसफर.
03:52 PM IST