SBI: Q4 नतीजों के बाद शेयर में होगी बंपर कमाई! 50% उछल सकता है स्टॉक, चेक कर लें ब्रोकरेज के टारगेट
SBI stock performance: सरकारी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) के जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी उछला है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI stock performance: सरकारी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) के जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी उछला है. हालांकि, यह अनुमान से कम रहा है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. नतीजों के बाद सोमवार को ट्रेडिंग सेशन में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की ग्रोथ मजबूत रही है और ब्याज से मार्जिन मजबूत है.
SBI: 10 ब्रोकरेज हाउसेस की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का कहना है कि SBI की ग्रोथ में दमदार तेजी आई है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर मैनेजमेंट का गाइडेंस बेहतर हे. क्रेडिट कॉस्ट कम है. ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 660 रुपये है.
नोमुरा (Nomura) ने SBI पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 615 रुपये प्रति शेयर दिया है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार है. हालांकि, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 615 रुपये से घटाकर 580 रुपये कर दिया है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की सरकारी बैंक शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग है. साथ ही टारगेट प्राइस 650 रुपये प्रति शेयर है.
क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने एसबीआई के शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है.
जेफरीज (Jefferies) ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 650 रुपये से घटाकर 620 रुपये कर दिया है.
मैक्वायरी (Macquarie) ने शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 665 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ पर कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है.
एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने SBI के स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर है.
निर्मल बंग सिक्युरिटीज (Nirmal Bang) ने बैंक शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 626 रुपये रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SBI: 50% रिटर्न की उम्मीद
एसबीआई के शेयर पर मैक्वायरी और एक्सिस सिक्युरिटीज ने सबसे ज्यादा 665 रुपये का टारगेट दिया है. 13 मई 2022 को शेयर का भाव 445 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से स्टॉक में आगे करीब 50 फीसदी की तेजी आ सकती है. बीते एक साल में शेयर में 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है.
SBI: कैसे रहे Q4 नतीजे
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को मार्च, 2022 में समाप्त होने वाली तिमाही में 9,114 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है. एसबीआई के नेट प्रॉफिट में 41 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. SBI को बीते वर्ष की समान तिमाही में 6,451 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि बैंक के यह नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहे. अनुमान के मुताबिक इसे 10,470 करोड़ रुपये के करीब रहना था. जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में बैंक का नेट NPA 1.34 फीसदी से घटकर 1.02 फीसदी (QoQ) हो गया. वहीं, ग्रॉस NPA भी 4.5 फीसदी से घटकर 3.97 फीसदी (QoQ) हो गया. बैंक ने अपने NPA प्रोविजन को भी 9,914 करोड़ रुपये से घटाकर 3,262 करोड़ रुपये कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:53 PM IST