दमदार कमाई वाले 20 शेयर, इंट्राडे ट्रेडिंग में लगाएं पैसा और कमाएं बंपर मुनाफा
बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच आज इंट्राडे निवेशकों को ट्रेडिंग के दौरान कई शेयरों पर फोकस रखना है, जिसके जरिए आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं.
ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं.
बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच आज इंट्राडे निवेशकों को ट्रेडिंग के दौरान कई शेयरों पर फोकस रखना है, जिसके जरिए आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fast Money में 20 ऐसे शेयर बताए गए हैं, जहां से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें कई शेयरों के अच्छी नतीजे आए हैं, जिसके कारण उसमें तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कई स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग का ट्रेंड भी देखने को मिल सकता है. रिसर्च टीम के सदस्य संदीप और कुशल के मुताबिक, आज के सत्र में NBFCs, Auto, Aviation और मेटल शेयरों में खरीदारी करें.
संदीप के शेयर
संदीप के मुताबिक, आज के सत्र में निवेशकों को स्पाइसजेट, Kalpataru power, Bajaj Auto, HAL, Havells, Equitas और Piramal Ent में खरीदारी करें. वहीं, कुशल के मुताबिक निवेशक, SBI, JK Lakshmi Cement, Ajanta Pharma, Dr Reddy, TVS motors, Indigo, ONGC और Hindalco में भी खरीदारी करें.
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/XhIeNfmx65
संदीप के शेयर्स-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. Spicejet - खरीदें
टारगेट प्राइस- 43 रुपए
स्टॉप लॉस- 40.5 रुपए
2. Kalpataru power - खरीदें
टारगेट प्राइस- 200 रुपए
स्टॉप लॉस- 190 रुपए
कारण - 25 तारीख से घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी गई है, जिसके कारण स्पाइसजेट में तेजी आ सकती है. इस स्टॉक में 43 रुपए का टारगेट प्राइस रखें. इसके अलावा Kalpataru power के नतीजे तो कमजोर आए हैं, लेकिन जो बायबैक का अनाउंसमेंट हुआ है वो इस शेयर के लिए एक पॉजिटिव ट्रिगर्स है. 200 रुपए के टारगेट के लिए इस शेयर में खरीदारी करें.
3. Bajaj Auto - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2640 रुपए
स्टॉपलॉस- 2532 रुपए
4. HAL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 548 रुपए
स्टॉपलॉस- 525 रुपए
कारण - इसके अलावा बजाज ऑटो के नंबर्स काफी अच्छे हैं. इसके अलावा कंमेंट्री भी काफी ठीक ठाक है तो 2640 रुपए के टारगेट के लिए इस शेयर में खरीदारी करें. वहीं, HAL में भी खरीदारी करें. जिस तरह से सरकार का डिफेंस और मेक इन इंडिया को लेकर फोकस बढ़ रहा है तो उसका इंपेक्ट आज दिखेगा548 के टारगेट के लिए इस शेयर में खरीदारी करें.
5. Piramal Ent - खरीदें
टारगेट प्राइस- 935 रुपए
स्टॉपलॉस- 905 रुपए
6. Havells - खरीदें
टारगेट प्राइस- 483 रुपए
स्टॉपलॉस- 465 रुपए
कारण - Havells में रिवर्सल के संकेत देखने को मिल रहे हैं. इसमें शॉर्ट कवरिंग भी हो सकती है. 483 रुपए के टारगेट के लिए इस शेयर में खरीदारी करें.
7. Equitas - खरीदें
टारगेट प्राइस- 47 रुपए
स्टॉपलॉस- 44.7 रुपए
8. L&T Fin - खरीदें
टारगेट प्राइस- 55.5 रुपए
स्टॉपलॉस- 53 रुपए
9. Ujjivan - खरीदें
टारगेट प्राइस- 165 रुपए
स्टॉप लॉस- 157 रुपए
10. M&M Fin - खरीदें
टारगेट प्राइस- 142 रुपए
स्टॉपलॉस- 135 रुपए
कारण - इसके अलावा NBFCs पर काफी ज्यादा फोकस है. आज के सत्र में पीरामल एंटरप्राइजेज पर फोकस रखें. 935 रुपए का टारगेट लगाएं. इसके अलावा Equitas, L&T Fin, Ujjivan और M&M Fin में भी आज के सत्र में तेजी देखने को मिल सकती है.
कुशल के शेयर्स -
1. JK Lakshmi Cement - खरीदें
टारगेट प्राइस- 206 रुपए
स्टॉप लॉस- 195 रुपए
2. Ajanta Pharma - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1475 रुपए
स्टॉप लॉस- 1400 रुपए
3. Indigo - खरीदें
टारगेट प्राइस- 950 रुपए
स्टॉप लॉस- 895 रुपए
कारण - आज के सत्र में नंबर्स के लिहाज से JK Lakshmi Cement और Ajanta Pharma इन दोनों ही स्टॉक्स में आपको खरीदारी करनी है. इसके अलावा इंडिगो में भी तेजी देखने को मिल सकती है. एविएशन सेक्टर के लिए जो पॉजिटिव न्यूज आई है. उसका इंपेक्ट इंडिगो पर देखने को मिलेगा.
4. ONGC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 81 रुपए
स्टॉप लॉस- 75.5 रुपए
5. Hindalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 125 रुपए
स्टॉप लॉस- 117 रुपए
कारण - इसके अलावा कच्चे तेल में कल भी 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. इसके अलावा आज ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनी ONGC आज अच्छा उछाल दिखा सकती है. मेटल सेट्कर से हिंडाल्को में भी अच्छी तेजी बन सकती है. ग्लोबल माहौल में जो तेजी है उस हिसाब से हिंडाल्को काफी अच्छा है.
6. Dr Reddys - खरीदें
टारगेट प्राइस- 4050 रुपए
स्टॉप लॉस- 3800 रुपए
7. Eicher Motors Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 13200 रुपए
स्टॉप लॉस- 14000 रुपए
कारण - Dr Reddys के नतीजे काफी अच्छे आए हैं. इसमें खरीदारी करें. वहीं Eicher Motors में बिकवाली की राय है. यहां पर इनकी मोटर बाइक्स को जो रिकॉल किया है कुछ दिक्कतों के चलतें तो यहां पर बिकावली करके चलें.
8. TVS Motors - खरीदें
टारगेट प्राइस- 319 रुपए
स्टॉप लॉस- 300 रुपए
कारण - बजाज ऑटो के बढ़िया नतीजों के बाद आज टीवीएस मोटर्स में भी तेजी आ सकती है. यहां अच्छा अपमूव देखने को मिल सकता है. तो आज खरीदारी करें.
9. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 157 रुपए
स्टॉप लॉस- 145 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Shriram Trans - खरीदें
टारगेट प्राइस- 600 रुपए
स्टॉप लॉस- 560 रुपए
कारण - बैंक और एनबीएफसी स्पेस से देखें तो एसबीआई और Shriram Trans में हाल फिलहाल में काफी ज्यादा पिट चुके हैं ये स्टॉक्स तो यहां पर अच्छी तेजी बनती हुई दिख सकती है.
10:35 AM IST