Stock Market: आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में ये 20 शेयर मचाएंगे धमाल, जानें आपको क्या करना चाहिए
Stock Market: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंसिंग बजट तक रखेंगे तो अच्छा फायदा होगा. बजट अब दूर नहीं है तो आज इस शेयर के लिए पोजिशन बना सकते हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी चल सकते हैं. इसके अलावा आईटीसी जो कल ढाई रुपये चला, आज उम्मीद है कि यह छह-सात रुपये और जोड़ सकता है.
क्यूमिन्स इंडिया के लिए बिकलवाली की सलाह है. (जी बिज़नेस)
क्यूमिन्स इंडिया के लिए बिकलवाली की सलाह है. (जी बिज़नेस)
बजट से ठीक एक दिन पहले आज शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे हैं जो बाजार में हलचल ला सकते हैं. ऐसे शेयरों में निवेशकों को खास फोकस करना चाहिए. इंट्रा डे ट्रेडिंग में करीब 20 शेयर ऐसे हैं जो आपको ज्यादा रिटर्न भी दिला सकते हैं और आपको उनपर खास नजर भी रखनी है. सबसे पहले बात करते हैं एसबीआई की. कल की बेहद शानदार क्लोजिंग आज फिर से चल सकती है. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. एसबीआई के लिए पहला टार्गेट 375 रखिए और स्टॉप लॉस 362 का रहेगा. सरकार बैंक में पुनर्पूंजीकरण की बात कर रही है.
इसके बाद पावरग्रिड एक अच्छा शेयर हो सकता है. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. पावरग्रिड आज 210 की दहलीज जरूर पार कर सकता है. इसका टार्गेट 215 है और इसका स्टॉप लॉस 206.5 रहेगा. मुथुट फाइनेंस में बास्केट रेट की वजह से कल शेयर थोड़ा दब गया था, लेकिन आज यह स्ट्रॉन्ग पुल बैक का कैंडिडेट है. इसके लिए टार्गेट आज 650 रुपये होगा. मदरसन सुमी भी आज मजबूती के साथ खड़ा है. इसका टार्गेट होगा 130 जबकि स्टॉप लॉस 124 का रहेगा.
#FastMoney | जानिए आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में बाजार की पिच पर धमाल मचाने वाले 20 धमाकेदार कॉल।@devganrajat9 @AnilSinghviZEE #StockWorldCup pic.twitter.com/0uJVom1CsG
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2019
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंसिंग बजट तक रखेंगे तो अच्छा फायदा होगा. बजट अब दूर नहीं है तो आज इस शेयर के लिए पोजिशन बना सकते हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी चल सकते हैं. इसके अलावा आईटीसी जो कल ढाई रुपये चला, आज उम्मीद है कि यह छह-सात रुपये और जोड़ सकता है. सेंचुरी टेक्सटाइल्स कल का सुपरडुपर शेयर था. आज यह फिर चल सकता है. यह अगर चार अंकों में आता है तो 1005 रुपये का टार्गेट रखें. इसके बाद ईआईएल और सीमेंट इंडस्ट्रीज के शेयर को न भूलें, जिसमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर जरूर नजर रखें. इन सभी शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इसके अलावा मेरिको, पीएसपी प्रोजेक्ट्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एचईजी, आर्चीज, सेल, क्यूमिन्स इंडिया, जूबिलेंट फूडवर्क्स, आईओबी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर विशेष नजर रखिए. हां, क्यूमिन्स इंडिया के लिए बिकलवाली की सलाह है. इसके लिए 740 का टार्गेट और 775 का स्टॉप लॉस रह सकता है.
09:16 AM IST