Fast Money: आज के सत्र में ये 20 शेयर करा सकते हैं कमाई, सौदा बनाकर उठाएं फायदा
आज बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. ऐसे में आपको कई शेयरों में खरीदारी करके चलनी हैं. निवेशक आज के सत्र में बैंकिग स्पेस से SBI, Kotak Mahindra Bank पर नजर बनाकर रखें.
निवेशक आज के सत्र में बैंकिग स्पेस से SBI में खरीदारी करें.
निवेशक आज के सत्र में बैंकिग स्पेस से SBI में खरीदारी करें.
आज बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. ऐसे में आपको कई शेयरों में खरीदारी करके चलनी हैं. निवेशक आज के सत्र में बैंकिग स्पेस से SBI, Kotak Mahindra Bank पर नजर बनाकर रखें. इसके साथ ही ऑयल इंडिया, इंडिगो, वेदांता, वोल्टास में भी खरीदारी करें.
इन शेयर्स में करें बिकवाली
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक आज के सत्र में SBI, ICICI BANK, KOTAK MAHINDRA BANK, Oil India, CIPLA और VOLTAS के शेयरों में खरीदारी करके चलें.
कुशल के शेयर-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. Indigo - खरीदें
टारगेट प्राइस- 920 रुपए
स्टॉप लॉस- 850 रुपए
2. Indian Hotesl - खरीदें
टारगेट प्राइस- 78 रुपए
स्टॉप लॉस- 72 रुपए
3. DLF - खरीदें
टारगेट प्राइस- 132 रुपए
स्टॉपलॉस- 122 रुपए
4. ओवरॉय रियल्टी - खरीदें
टारगेट प्राइस- 325 रुपए
स्टॉपलॉस- 300 रुपए
5. वेदांता - खरीदें
टारगेट प्राइस- 80 रुपए
स्टॉपलॉस- 73 रुपए
कारण - कोरोना वायरस से प्रभावित जो सेक्टर्स हैं उनके लिए खबरें आ रही हैं कि जीएसटी भुगतान में 6 महीने का सस्पेंशन हो सकता है. तो उस लिहाज से इंडियो, इंडयन होटल. डीएल जैसे कई सेक्टर्स काफी पॉजिटिव रह सकते हैं.
6. Oil India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 85 रुपए
स्टॉपलॉस- 80 रुपए
कारण- इसके अलावा ऑयल इंडिया में खरीदारी करके चलें. तेल की कीमतों में थोड़ी स्थिरता आती हुई दिखी है. ऐसा लगता है कि आज ये बाजार के मूवमेंटम के साथ काम कर सकता है.
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 27, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स
#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/TOBWIANMBU
7. SBI - खरीदें
टारगेट प्राइस- 185 रुपए
स्टॉपलॉस- 172 रुपए
8. Kotak Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1280 रुपए
स्टॉपलॉस- 1195 रुपए
9. Icici Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 345 रुपए
स्टॉप लॉस- 320 रुपए
कारण - इसके साथ ही बैंकिग स्पेस से एसबीआई, कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी करके चलें. आज बैंकिग स्पेस में तेजी आ सकती है.
10. Voltas Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 475 रुपए
स्टॉपलॉस- 505 रुपए
कारण - आज वोल्टास में बिकवाली करें. आज मिडिल ईस्ट फैक्टर एक बार फिर से कमजोर साबित हो सकता है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
संदीप के शेयर्स -
1. JK Papers - खरीदें
टारगेट प्राइस- 100 रुपए
स्टॉप लॉस- 90 रुपए
कारण - जेके पेपर्स बायबैक के ऊपर बोर्ड विचार करने वाला है तो उसका इंपेक्ट आज इस शेयर में देखने को मिल सकता है. आज इसमें 100 रुपए का टारगेट होगा.
2. Cipla - खरीदें
टारगेट प्राइस- 620 रुपए
स्टॉप लॉस- 594 रुपए
3. NATCO Pharma - खरीदें
टारगेट प्राइस- 655 रुपए
स्टॉप लॉस- 618 रुपए
4. BEML - खरीदें
टारगेट प्राइस- 601 रुपए
स्टॉप लॉस- 537 रुपए
5. Pidilite IND - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1560 रुपए
स्टॉप लॉस- 1490 रुपए
कारण - सिप्ला कंपनी की दवा इटली में कोरोना वायरस के इलाज में काफी कारगार साबित हो रही है. इसमें 620 का टारगेट लेकर खरीदारी कर सकते हैं. Natco Pharma के एक प्लांट को ईआईआर मिला है. इसमें 655 का टारगेट है. इसके अलावा बीईएमएल को बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है तो इसमें 601 का टारगेट लेकर खरीदारी करें. इसके अलावा पिडिलाइट में 1560 का टारगेट रखें.
6. Icici Pru Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 323 रुपए
स्टॉप लॉस- 341 रुपए
कारण - Icici Pru के नंबर्स खराब आने के कारण आज इन शेयरों में बिकवाली करके चले.
7. Piramal Ent Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 830 रुपए
स्टॉप लॉस- 875 रुपए
8. Shriram TRans Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 615 रुपए
स्टॉप लॉस- 645 रुपए
कारण - इसके अलावा पीरामल और Shriram दो एनबीएफसी हैं, जहां पर आज भी बिकवाली रह सकती है. इन दोनों में बिकवाली करके चलें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. ITC Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 173 रुपए
स्टॉप लॉस- 182 रुपए
10. Gail Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 78 रुपए
स्टॉप लॉस- 83 रुपए
कारण - ऐसा माना जा रहा है कि काफी स्मोकर्स ने वर्क फ्रॉम होम के चलते स्मोकिंग क्विट की है. तो उसका सेंटीमेंटल इंपेक्ट बाजार में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गेल में भी बिकवाली करें.
10:00 AM IST