भसीन के हसीन शेयर: पोर्टफोलियो को देंगे 'संजीवनी', जानिए किन स्टॉक्स में लगाएं पैसा
बाजार में जिस तरह का अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों को किन स्टॉक्स (Stock Market) में पैस लगाना चाहिए? इसके अलावा आपको कहां दमदार रिटर्न मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको ज़ी बिज़नेस पर आसानी से मिल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर' लेकर आया है.
ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर' लेकर आया है.
बाजार में जिस तरह का अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों को किन स्टॉक्स (Stock Market) में पैस लगाना चाहिए? इसके अलावा आपको कहां दमदार रिटर्न मिलेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको ज़ी बिज़नेस पर आसानी से मिल सकते हैं. ज़ी बिज़नेस खास आपके लिए लाया है 'हसीन शेयर' लेकर आया है. ये शेयर मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निकाले हैं. इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इन 4 स्टॉक्स पर रखें नजर
कैश मार्केट में निवेशकों को खरीदारी (Buy calls) करनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस ने IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के साथ शुरू किया है 'भसीन के हसीन शेयर' सेगमेंट. इसमें आपके लिए आज 4 हसीन शेयर चुने गए हैं. इसमें पहला Reliance Ind, दूसरा ShriRam Trans, तीसरा ShriRam Trans और चौथा Hindalco हैं.
भसीन के हसीन शेयर:- जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन स्टॉक्स में दी खरीदारी और बिकवाली की सलाह?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 28, 2020
#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @IIFLMarkets pic.twitter.com/owI5m2IFBw
शेयरों में करें शॉर्ट कवर
आज मार्केट का रंग बदल चुका है और शॉर्ट कवर करने का टाइम है. संजीव भसीन के मुताबिक, आज 4 शेयरों में खरीदारी करने करनी चाहिए. जून के पहले हफ्ते तक आपको इन चारों शेयरों में अच्छा अपसाइड मूव देखने को मिलेगा. इसमें पहला स्टॉक रिलांयस का है.
TRENDING NOW
1. Reliance Ind
रिलायंस का जियो प्लेटफॉर्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस स्टॉक में आपको 1438 तक का स्टॉपलॉस रखना है. इसके अलावा ये स्टॉक आज या फिर अगले दो-तीन दिन में 1490 और 1495 तक का टारगेट दे सकता है. इसलिए आज रिलायंस मेरी टॉप पिक में शामिल है.
Reliance Ind
- शेयर प्राइस - 1464.10
- स्टॉपलॉस - 1438
- टारगेट प्राइस - 1490/1495
2. ShriRam Trans
ट्रांसपोर्टेशन के सैगमैंट में आज ShriRam Trans में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. फिलहाल अभी ये स्टॉक काफी घट चुका है. इस स्टॉक में आपको 625 का टारगेट रखना है. इस टारगेट को अचीव करने में 2 से 4 दिन तक का समय लग सकता है. इसके अलावा एक हफ्ता भी लग सकता है. ये काफी बेहतरीन स्टॉक है. इस स्टॉक को आप अपनो पोर्टपोलियो में जरूर शामिल करें.
ShriRam Trans
- शेयर प्राइस - 577.30
- टारगेट प्राइस - 625
- स्टॉपलॉस - 558
3. Voltas
इस समय जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है तो ऐसे में कूलिंग अप्लाईसेंस सेगमेंट में वोल्टास में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. इस स्टॉक पर भी निवेशक नजर बनाकर रखें.
Voltas
- शेयर प्राइस - 476.80
- टारगेट प्राइस - 525
- स्टॉपलॉस - 458
4. Hindalco
मेटल स्टॉक से आज हिंडाल्को में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है. क्रूड में हुए उछाल और ग्लोबल बाजारों का असर हिंडाल्को पर देखने को मिलेगा. इस पर भी आज बाजार का फोकस रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Hindalco
- स्टॉपलॉस - 128
- टारगेट प्राइस - 148/150
12:53 PM IST