दमदार मुनाफे के लिए 6 मिडकैप स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा, अनिल सिंघवी के साथ तैयार करें लिस्ट
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Rupa and Company, Steel Strip Wheels, BSE Ltd, SP Apparels, Taj GVK और Laxmi Organic में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी सोमवार (2 मई) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Rupa and Company, Steel Strip Wheels, BSE Ltd, SP Apparels, Taj GVK और Laxmi Organic में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी और राजेश पालविया ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राजेश पालविया की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - BSE Ltd
एक्सपर्ट राजेश पालविया के मुताबिक, ये शेयर अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के तौर पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कंसोलिडेशन की स्थिति है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने यहां 1040-1070 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 860 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजीशनल - Steel Strip Wheels
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक बुलिश जोन में है और यहां खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस 1020-1040 रुपए दिया है और स्टॉप लॉस 870 रुपए रखने की सलाह दी है. पोजीशनल टर्म के लिए इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
शॉर्ट टर्म - Rupa & Company
एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक ने पिछले हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में जितनी गिरावट देखी थी, वो रिकवर कर ली है. यहां 508 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है और 590-610 रुपए का टारगेट प्राइस लगाने की सलाह है.
विकास सेठी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Laxmi Organic
एक्सपर्ट विकास सेठी ने खरीदारी के लिए Laxmi Organic को चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में केमिकल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करने वाला है. ये कंपनी 30 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है और इसके फंडामेंटल सॉलिड हैं. यहां 550 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
पोजीशनल - Taj GVK
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Taj GVK को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है और इस समय होटल स्टॉक अच्छा काम कर रहे हैं. यहां 200 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है और 160 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
शॉर्ट टर्म - SP Apparels
खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने SP Apparels को चुना है. 26 देशों में मैन्यूकफैक्चरिंग है और 70 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. यहां 385 रुपए का टारगेट दिया है और 360 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
03:20 PM IST