सिर्फ 200 रुपए में मिल रहा ये शानदार शेयर, खरीदारी कर बढ़ाएं अपनी इनकम
कुशल गुप्ता के मुताबिक आज निवेशक ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) में पैसा लगा सकते हैं. निवेशक आज ही शेयर बाजार (Share market) में पैसा लगाएं और अच्छा मुनाफा कमाएं.
200 रुपए का शेयर खरीदकर आप शानदार कमाई कर सकते हैं.
200 रुपए का शेयर खरीदकर आप शानदार कमाई कर सकते हैं.
महंगाई के इस दौर में अगर आप एक्सट्रा कमाई करने का विचार कर रहे हैं, तो निवेशक आज ही शेयर बाजार (Share market) में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. सिर्फ 200 रुपए का शेयर खरीदकर आप शानदार कमाई कर सकते हैं. कुशल गुप्ता के मुताबिक आज निवेशक ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) में पैसा लगा सकते हैं. इस समय FMCG सेक्टर काफी पॉजिटिव है और आगे आने वाले दिनों में इसमें तेजी दिख सकती है.
डिमांड में आ सकती है तेजी
FMCG सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ काफी जरूरी फैक्टर है. फाइनेंशिल ईयर 2020 (FY 2020) की दूसरी छमाही में 10 फीसदी से ज्यादा की वॉल्यूम ग्रोथ आने की संभावना है. पिछली छमाही में यह 9 फीसदी थी और उससे पहले यह ग्रोथ 5 फीसदी थी. इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी डिमांड बढ़ने की संभावना नजर आ रही है.
ग्रामीण इलाकों से होती है अच्छी कमाई
FMCG सेक्टर की आय का 40 फीसदी हिस्सा ग्रामीण इलाकों से आता है. इसके साथ ही दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 16 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. यह फैक्टर भी कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव साबित हो सकता है. साथ ही कंपनी में संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी को लगभग 2 फीसदी बढ़ा दिया है. यह हिस्सेदारी अब 26.7 फीसदी हो गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2021 तक कर्जमुक्त होगी कंपनी
मार्च 2021 तक यह कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त हो सकती है. आंकड़ो के मुताबिक इस समय कंपनी पर सिर्फ 274 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. वहीं दो साल पहले इस कर्ज की राशि लगभग 544 करोड़ रुपए थी. साथ ही कंपनी की वैल्यूशन भी काफी सस्ती ट्रेड कर रही है. इन सभी पॉजिटिव फैक्टर को देखने हुए कुशन ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
₹200 के भाव में मिल रहा है ये चमकदार शेयर, खरीदारी कर चमकाएं अपना पोर्टफोलियो और कमाएं जोरदार मुनाफा@KushalGupta44 @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Orkq9fEwdy
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 2, 2019
देखिए बाजार में शेयर का भाव
इस समय बाजार में ग्रेन्युल्स इंडिया के शेयर का दाम 178.85 रुपए है. अगर आप भी इस बजट में शेयर खरीदना चाहते हैं तो यह निवेश के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
12:11 PM IST