युद्ध के बीच Q2 रिजल्ट रहेगा महत्वपूर्ण; इस हफ्ते Reliance, Axis Bank, मारुती जैसी कंपनियों के आएंगे नतीजे
इजरायल-हमास युद्ध के कारण ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है. बाजार पर दबाव है. इस हफ्ते Reliance, Axis Bank, Maruti और BPCL जैसी कंपनियों के Q2 रिजल्ट आएंगे.
बाजार पर दबाव बना हुआ है. निफ्टी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 19542 अंकों पर बंद हुआ. Crude Oil का भाव 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट खराब बना हुआ है. बाजार के जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते Q2 रिजल्ट, ग्लोबल मार्केट का रुख और क्रूड के एक्शन से बाजार की धारणा प्रभावित होगी. इस हफ्ते Axis Bank, टेक महिंद्रा, Maruti Suzuki, बजाज फिनसर्व, केनरा बैंक, Asianpaints, PNB, BPCL, Reliance जैसी दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट आएंगे.
इजरायल-हमास युद्ध से मूड बिगड़ रहा है
विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की निगाह हमास-इजराइल संघर्ष के बीच पश्चिम एशिया की गतिविधियों तथा विदेशी निवेशकों के रुख पर भी रहेगी. मंगलवार को ‘दशहरा’ पर बाजार में अवकाश रहेगा. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड पर बढ़ते प्रतिफल, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव की वजह से वैश्विक बाजार कमजोर बने हुए हैं. इन कारकों पर नजदीकी निगाह रखने की जरूरत है, क्योंकि ये बाजार धारणा को प्रभावित कर सकते हैं.’’
FII, DII के एक्शन पर भी होगी नजर
उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजों के सत्र में बाजार भागीदारों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश के रुख पर रहेगी. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.
मंगलवार को बाजार बंद रहेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का है. तिमाही नतीजों के सीजन और अक्टूबर माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है.’’
इजरायल युद्ध बाजार के लिए महत्वपूर्ण
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार आगे इजराइल-फलस्तीन संघर्ष से दिशा लेगा. इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी सभी की निगाह रहेगा. इस सप्ताह ब्रिटेन के सेवा पीएमआई, अमेरिका के विनिर्माण और सेवा पीएमआई, अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), बेरोजगारी दावे के आंकड़े आने हैं जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.’’
क्रूड और बॉन्ड यील्ड महत्वपूर्ण
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि भारत सहित दुनियाभर के बाजार भू-राजनीतिक चुनौतियों, कच्चे तेल की कीमतों और बॉन्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया देंगे. इसके अलावा तिमाही नतीजों की वजह से शेयर विशेष गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी.’’
ECB जारी करेगा रेपो रेट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में तिमाही नतीजे महत्वपूर्ण रहेंगे. वैश्विक मोर्चे पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) इस सप्ताह ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा करेगा.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:49 PM IST