RCF का स्टॉक बढ़ाएगा पोर्टफोलियो की चमक, अच्छे मॉनसून पर पाएं शानदार रिटर्न
शेयर मार्केट में निवेश करते समय हर निवेशक सोचता है कि वह कोई ऐसा स्टॉक खरीदे जो उसके बजट में हो, यानी सस्ता हो और वह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे जाए. मार्केट एक्सपर्ट एक ऐसे ही सस्ते शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं और आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न देकर जाएगा.
आरसीएफ देश की बड़ी फर्टिजाइजर केमिकल बनाने वाली कंपनी है. इसे सरकार की तरफ से मिनी रत्न का दर्जा भी मिला हुआ है.
आरसीएफ देश की बड़ी फर्टिजाइजर केमिकल बनाने वाली कंपनी है. इसे सरकार की तरफ से मिनी रत्न का दर्जा भी मिला हुआ है.
शेयर मार्केट में निवेश करते समय हर निवेशक सोचता है कि वह कोई ऐसा स्टॉक खरीदे जो उसके बजट में हो, यानी सस्ता हो और वह स्टॉक अच्छा रिटर्न दे जाए. मार्केट एक्सपर्ट एक ऐसे ही सस्ते शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं और आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न देकर जाएगा.
आरसीएफ यानी राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कृषि संबंधित उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनी है. आरसीएफ देश की बड़ी फर्टिजाइजर केमिकल बनाने वाली कंपनी है. इसे सरकार की तरफ से मिनी रत्न का दर्जा भी मिला हुआ है. मॉनसून का असर कृषि उत्पादक कंपनियों पर सीधा-सीधा पड़ता है. देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही खेती के काम शुरू हो जाते हैं और कृषि संबंधित उत्पाद जैसे खाद, केमिकल आदि की मांग भी बढ़ जाती है.
आरसीएफ के उत्पाद किसानों में काफी मशहूर हैं. सुफला (एनपीके), उज्जवला यूरिया, बायोला, सुजला, माइक्रोला इस कंपनी के काफी जानेमाने ब्रांड हैं. यूरिया उत्पादन में आरसीएफ देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#BudgetWithZEE | पूजा त्रिपाठी से जानिए वो सस्ता शेयर जिससे बढ़ेगी आपके पोर्टफोलियो की चमक..#Budget2019 @poojat_0211 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/ikuQYgOEPS
— Zee Business (@ZeeBusiness) 2 जुलाई 2019
कंपनी के भविष्य के प्लान भी काफी अच्छे हैं. वित्त वर्ष 2021 तक कंपनी द्वारा अपनी क्षमता के विस्तार पर 1850 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. कंपनी के रायगढ़ और मुंबई में यूरिया प्लांट हैं. कंपनी के पास खुद की बड़ी जमीन भी है.
आरसीएफ की आमदनी में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. वित्त वर्ष 2016 में कंपनी ने 8637 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी. वर्ष 2017 में यह 7200 करोड़, 2018 में 7319 करोड़ और वर्ष 2013 में 8885 करोड़ की आय हुई थी.
मुनाफे के मामले में भी कंपनी लगातार वृद्धि कर रही है. 2016 में कंपनी को 185 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था. वर्ष 2017 में 179 करोड़, वर्ष 2018 में 79 और 2019 में 134 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था. इस समय आरसीएफ का स्टॉक 62.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
05:15 PM IST