Result Impact: Q1 नतीजों के बाद 5% टूटा RBL बैंक, BEL का शेयर 52 हफ्ते के हाई पर, अब क्या करें निवेश?
Result Impact: प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक और पीएसयू भारत इलेक्ट्ऱॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.
RBL बैंक और BEL में निवेश से पहले ब्रोकरेज हाउस की सलाह जान लें.
RBL बैंक और BEL में निवेश से पहले ब्रोकरेज हाउस की सलाह जान लें.
Result Impact: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आरबीएल बैंक (RBL Bank) और सार्वजनिक क्षेत्र के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. जून तिमाही में RBL Bank के नतीजे मिलेजुले रहे. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही 208.66 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 462.25 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. दूसरी ओर, एयरोस्पेस और डिफेंस स्पेस की कंपनी BEL का मुनाफा 62 फीसदी गिरा. शुक्रवार के कारोबार में RBL के शेयर में जहां गिरावट दर्ज की गई. वहीं BEL का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. पहली तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. RBL बैंक पर ब्रोकरेज की मिलीजुली राय है. जबकि BEL पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं.
NPA घटा
जून तिमाही में RBL बैंक की ग्रॉस नॉन-परफ़ॉर्मिंग एसेट्स (NPA) घटकर 4.08 फीसदी पर आ गई. मार्च तिमाही में यह 4.40 फीसदी पर थी. बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही में 164.77 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. इस दौरान बैंक ने एकल आधार पर 201.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
RBL पर ब्रोकरेज की राय-
BofA Securities- Underperform
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस RBL बैंक पर bearish हैं. BofA Securities ने आरबीएल बैंक पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकारर रखी है. ब्रोकरेज में शेयर पर 110 रुपए का टारगेट दिया है. उसका कहना है कि मुनाफा नॉर्मल होने में कुछ और तिमाही लगेंगे.
Credit Suisse- Underperform
ग्लोबल ब्रोकरेज Credit Suisse ने भी शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 95 रुपए से घटाकर 86 रुपए कर दिया. ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया है. हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में कमजोरी भी नजर आई है. बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. इसके आगे कंपनी को ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है.
वहीं जेपी मॉर्गन ने RBL बैंक पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 110 रुपए से घटाकर 105 रुपए कर दिया.
BEL पर ब्रोकरेज की राय
इसके उलट, ब्रोकरेज हाउस डिफेंस स्टॉक पर बुलिश हैं. जेफरीज ने BEL पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 280 रुपए से बढ़ाकर 310 रुपए कर दिया.
CITI और मॉर्गन स्टैनली ने BEL पर अपना पुराना टारगेट 296 रुपए और 260 रुपए बरकरार रखा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:54 PM IST