ये 6 दमदार मिडकैप स्टॉक्स दिला सकते हैं हाई रिटर्न, अनिल सिंघवी के साथ लगाएं दांव, देखें लिस्ट
Midcap Stocks: मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए 6 मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. निवेशक यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिमी भौमिक की पसंद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म - CreditAccess Grameen
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर काफी अच्छी फॉरमेशन के साथ ट्रेड कर रहा है. ये शेयर निवेशकों को कम से कम 50 फीसदी रिटर्न दिला सकता है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 1450-1550 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 1000 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजीशनल - Intellect Design
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करने वाला है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 3 टारगेट्स दिए हैं. इसमें पहला टारगेट 790 रुपए का, दूसरा टारगेट 840 रुपए और तीसरा टारगेट 870 रुपए का है.
शॉर्ट टर्म - Raymond
एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में इस शेयर ने अपना 52 वीक हाई लेवल छुआ है. एक्सपर्ट ने यहां पैसा बनाने के लिए 1250-1300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं.
सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Jubilant Ingrevia
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का कैपैक्स 450 करोड़ रुपए है और ये विटामिन बी बनाने में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 751 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और लंबी अवधि की खरीदारी के लिए चुना है.
पोजीशनल - Garware Technical Fibres
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी टेक्विनल टेक्सटाइल का काम करती है. एक्सपर्ट की माने तो इसकी दमदार डिमांड है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 3776 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है औ पोजीशनल टर्म के तौर पर इस शेयर को चुना है.
शॉर्ट टर्म - KEC Intl
ये कंपनी ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस करती है. कंपनी की ऑर्डर बुक 1700 करोड़ रुपए की रही है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 441 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और शॉर्ट टर्म के लिए इस शेयर को खरीदा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:28 PM IST