Stocks in News: आज इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर, खबरों के लिहाज से दिखेगा एक्शन
Stocks in News: खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत देखने को मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. अब ऐसे में ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर भारतीय शेयर बाजार कैसे रिएक्ट करेंगे, ये आज के ट्रेडिंग सेशन में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
ACC, L&T, Angel One, tata Elxsi समेत कई कंपनियों के नतीजे आज आएंगे.
Ratnamani Metal के शेयर पर नजर रहेगी. 2.3 करोड़ बोनस शेयर आज लिस्ट होंगे.
TCS, Lupin, M&M के शेयर पर नजर रहेगी. आज डिविडेंड की एक्स डेट है.
Mindtree के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में तो गिरावट है लेकिन आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Tata Metalics के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. मुनाफे में गिरावट है लेकिन आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Ratnamani Metal, LUPIN, Mindtree, Infosys समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में...@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/2nOg5n3HaC
Infosys के शेयर पर नजर रहेगी. BASE Life साइंस का अधिग्रहण 850 करोड़ रुपए में करेगी.
Hindustan Zinc के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने 21 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
Tata Power के शेयर पर नजर रहेगी. कर्नाटक में पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है.
JSW Energy के शेयर में एक्शन देखने को मिलेगा. सब्सिडियरी JSW Neo Energy को ऑर्डर मिला है.
Glenmark Pharma के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे का फेज 3 ट्रायल पूरा हो गया है.
09:13 AM IST