Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के स्टॉक पर Sharekhan का दांव, खरीदारी की सलाह; मिल सकता है 36% रिटर्न
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: वाटर मैनेजमेंट कंपनी वा टेक वाबाग की मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर बेहतर अर्निंग्स आउटलुक और आकर्षक वैल्युएशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: वाटर मैनेजमेंट कंपनी वा टेक वाबाग (Va Tech Wabag Ltd) के स्टॉक्स में पिछले 5 दिन ट्रेडिंग सेशन में 4.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. कंपनी की मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर बेहतर अर्निंग्स आउटलुक और आकर्षक वैल्युएशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के चौथी तिमाही में रेवेन्यूअनुमान से कमजोर रहा है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर फ्लैट रहा है. लेकिन, कंपनी के पास 10,107 करोड़ का ऑर्डरबुक है, जोकि कंपनी के FY22 के रेवेन्यू का करीब 3.4 गुना है. इसके चलते कंपनी का रेवेन्यू आउटलुक बेहतर है.
Va Tech Wabag: 36% मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने वा टेक वाबाग के स्टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 333 रुपये रखा है. 30 मई 2022 को शेयर का भाव 244 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे निवेशकों को करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ऑर्डबुक मजबूत है. शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है. साथ ही अर्निंग्स आउटलुक बेहतर है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 3,648 करोड़ रुपये का रहा है. आर्डर बुक 10,107 करोड़ की है, जोकि के FY22 रेवेन्यू का करीब 3.4 गुना है. इससे कंपनी का रेवेन्यू आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास घरेलू और विदेशी ऑर्डर पाइपलाइन में है. कंपनी केंद्र सरकार या मल्टी लेटरल फंडिंग एजेंसियों के टेक्नोलॉजिकल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है. इससे कंपनी को अच्छे मार्जिन्स मिलेंगे और तय समय पर बेहतर कैश फ्लो मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, Va Tech Wabag एक कम्प्लीट वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. यह कंपनी जल संरक्षण, वाटर रीसाइक्लिंग और वाटर रिसोर्सेज को दोबारा इस्तेमाल करने के क्षेत्र में कंपनियों, बड़े कॉर्पोरेशन और सरकारी संस्थाओं को सॉल्यूशंस देती है और पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Jhunjhunwala के पास 50 लाख शेयर
Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो में वा टेक वाबाग लंबे समय से शामिल स्टॉक है. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास Va Tech Wabag कंपनी के करीब 50 लाख शेयर है और उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 8 फीसदी है. मौजूदा भाव से 50 लाख शेयरों की वैल्यू करीब 122 करोड़ रुपये है. पिछले 6 तिमाही से फैमिली ने कंपनी में अपनी 8 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:10 PM IST