Rakesh Jhunjhunwala Stock: स्टार हेल्थ पर क्यों बुलिश है क्रेडिट सुईस? क्या है अगला टारगेट
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने इस शेयर में आउटपरफॉर्म (Outperform) बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के अर्निंग्स सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं.
स्टाल हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में शामिल है.
स्टाल हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में शामिल है.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता का असर घरेलू बाजारों पर भी देखा जा रहा है. बाजार में हाल के करेक्शन में कई ऐसे स्टॉक हैं, जो अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. इन्हीं में एक शेयर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health & Allied Insurance Company) है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 940 रुपये हैं. फिलहाल शेयर 552 रुपये पर है. यानी, स्टॉक में रिकॉर्ड हाई से करीब 41 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने इस शेयर में आउटपरफॉर्म (Outperform) की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के अर्निंग्स सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं.
Star Health: 600 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस Credit Suisse ने Star Health & Allied Insurance के शेयर में 600 रुपये के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. 11 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 552 रुपये पर था. इस तरह, करंट प्राइस से आगे शेयर में करीब 8-9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के रिटेल प्रीमियम की ग्रोथ इस साल अब तक 20 फीसदी रही है. कंपनी का बड़ा और तेजी से बढ़ता एजेंट बेस है. इससे कंपनी को बिजनेस में बढ़त मिलेगी. नियर टर्म ग्रोथ की बात करें, तो यह बेहतर नजर आ रहा है. वहीं, कंपनी के अर्निंग्स सेंटीमेंट्स भी पॉजिटिव हैं.
बता दें, स्टाल हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में शामिल है. कंपनी का मार्केट शेयर कुल/रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में 14 फीसदी और 32 फीसदी है. कंपनी के पास 5.30 लाख से ज्यादा एजेंट, 12000 से ज्यादा अस्पतालों और 737 ब्रॉन्च का मजबूत नेटवर्क है. कंपनी इसमें लगातार एक्सपेंशन कर रही है. Star Health की बाजार में 10 दिसंबर 2022 को लिस्टिंग हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 900 रुपये था और शेयर 903 रुपये पर लिस्ट हुआ.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Rakesh Jhunjhunwala के पास 17.5% होल्डिंग
शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी में 17.5 फीसदी होल्डिंग है. इसमें राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल होल्डिंग 14.4 फीसदी और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.1 फीसदी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, 30 जून 2022 तक फाइलिंग के आधार पर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:47 PM IST