Rakesh Jhunjhunwala: कौन संभालेगा झुनझुनवाला का इतना बड़ा पोर्टफोलियो- किसे बनाया उत्तराधिकारी? यहां जानिए
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी उनके कारोबार में गहरी दिलचस्पी रखती हैं. दोनों ने मिलकर 46000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा है. अब कारोबार की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ गया है.
Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा साम्राज्य छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला और बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं. राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपए है. उनके चले जाने के बाद यह सवाल उठता है कि आखिर इतने बड़े साम्राज्य को कौन संभालेगा? कौन उनके 32 स्टॉक के पोर्टफोलियो को मैनेज करने का काम करेगा.
उनके साम्राज्य के वारिस को लेकर IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला के साथ उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला हमेशा साए की तरह रही हैं. ज्यादातर कंपनियों में दोनों ने मिलकर निवेश किया है. 22 फरवरी 1987 को उन्होंने रेखा झुनझुनवाला से शादी की थी. पांच साल बाद 3 फरवरी 1992 को Rare Enterprises Private Ltd. की स्थापना की गई थी. RARE ENTERPRISES का नाम राकेश के RA और रेखा के RE से मिलकर बनाया गया है. यह एक असेट मैनेजमेंट कंपनी है. अनुज गुप्ता ने कहा कि अब उनके साम्राज्य को रेखा झुनझुनवाला और कंपनी के लोग चलाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल के दिनों में सबसे बड़ा वेंचर Akasa Air के साथ
हाल-फिलहाल में राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वेंचर Akasa Air के रूप में रहा. 7 अगस्त को इस एयरलाइन को लॉन्च किया गया. आखिरी बार वे इसी इवेंट में सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए थे. अकासा एयर में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की कुल हिस्सेदारी करीब 45.97 फीसदी है. इसके अलावा स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस में भी वो प्रमोटर है. जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी करीब 17.46% थी. ऐसे में अब उनकी पत्नी पर इस साम्राज्य को संभालने की पूरी जिम्मेदारी आ गई है. वो अपने बच्चों के साथ मिलकर अब इसे संभालेंगी.
100 डॉलर से निवेश की शुरुआत की थी
फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 100 डॉलर से साल 1985 में शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी. उस समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज महज 150 अंकों पर था. आज यह 60 हजार के करीब है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की तो उस समय स्थापना भी नहीं हुई थी. उनकी सबसे ज्यादा वैल्युएबल लिस्टेड होल्डिंग टाटा ग्रुप के टाइटन के साथ है. उन्होंने स्टार हेल्थ, अलायर इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स में बहुत शुरू में निवेश किया. ये कंपनियां साल 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुईं और उन्होंने मोटा मुनाफा कमाया.
12:15 PM IST