Rainbow Children's Medicare: बाजार में कमजोर लिस्टिंग, 6% डिस्काउंट के साथ हुआ लिस्ट, क्या करें निवेशक
Rainbow Children's Medicare Listing: ये BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ₹506 पर लिस्ट हुआ तो वहीं NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ₹510 पर लिस्ट हुआ.
Rainbow Children's Medicare Listing: कैंपस एक्टिववियर की दमदार लिस्टिंग के एक दिन बाद यानी आज (मंगलवार) को रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर की लिस्टिंग हो गई है. हालांकि इस इश्यू की कमजोर लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई है. ये BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ₹506 पर लिस्ट हुआ तो वहीं NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ₹510 पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 542 रुपए तय किया गया था. इश्यू प्राइस के मुताबिक शेयर बाजार में इस आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर हुई है. BSE पर ये इश्यू करीब 7% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ तो वहीं NSE पर करीब 6% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है.
बाजार में हुई कमजोर लिस्टिंग
एक तरफ बाजार में कैंपस एक्टिववियर ने दमदार लिस्टिंग की थी और निवेशकों को 30 फीसदी तक का रिटर्न दिया था. वहीं रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर की लिस्टिंग कमजोर हुई है. BSE पर ये इश्यू 36 रुपए के डिस्काउंट के साथ 506 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ तो वहीं एनएसई पर 32 रुपए के डिस्काउंट के साथ 510 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
लंबी अवधि के निवेशक क्या करें
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं और यहां पैसा लगाया है तो यहां होल्ड करके चल सकते हैं. वहीं अगर शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया है तो 540 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. हाई रिस्क वाले लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स इसमें पैसा लगा सकते हैं.
#IPOAlert | Rainbow Children's Medicare IPO
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2022
BSE पर ₹506 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹542
NSE पर ₹510 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹542
BSE पर करीब 7% डिस्काउंट के साथ लिस्ट
NSE पर करीब 6% डिस्काउंट के साथ लिस्ट#RainbowChildrensMedicare pic.twitter.com/B8tadwGnYo
कैसा रहा था आईपीओ का प्रदर्शन
बच्चों के अस्पतालों की सीरीज रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 27 अप्रैल को खुला था. कंपनी की IPO से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग थी. कंपनी का तीन दिन का आईपीओ 29 अप्रैल को बंद हुआ था.
अपने आखिरी दिन ये आईपीओ 12.43 गुना बढ़कर बंद हुआ था. इस आईपीओ में QIB का हिस्सा 38.9 गुना भरा था. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स 3.73 गुना भरा था और रिटेल इंवेस्टर्स 1.38 गुना ओवर भरा था.
11:01 AM IST