खर्चे घटाएं और पोर्टफोलियो चमकाएं, ₹50 में खरीदें RVNL का शानदार शेयर
रेलवे विकास निगम लिमिटेड की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है. इसकी एक सब्सिडियरी कंपनी HSRC भी है. यह कंपनी डायमंड क्वाड्रीलेटरल (डायमंड चतुर्भुज परियोजना) पर काम करती है.
इस समय RVNL का स्टॉक 25 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि इतने कम पैसे में यह एक मुनाफे वाला शेयर है.
इस समय RVNL का स्टॉक 25 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि इतने कम पैसे में यह एक मुनाफे वाला शेयर है.
रेलवे विकास निगम लिमिटेड (RVNL) एक सरकारी मिनीरत्न कंपनी है. इसकी भूमिका एक डेवलेपर की है. भारतीय रेल के लिए इंजीनियरिंग कामों की जरूरत को पूरा करती है. साथ ही यह रेलवे के लिए पैसा जुटाने जैसा अहम काम भी करती है. इस कंपनी की आमदनी का 96 फीसदी हिस्सा रेलवे से आता है.
भारतीय रेल के जितने भी नए प्रोजेक्ट्स होते हैं जैसे, नई लाइन बिछाने का काम, इलेक्ट्रिफिकेशन का काम, डबलिंग करना, गेज बदलने का काम और मेट्रो ट्रेन के लिए भी यह कंपनी काम करती है.
रेविनिलि राष्ट्रीय रेल विकास योजना के अधीन आने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज और अन्य विस्तार योजनाओं पर भी काम कर रही है. इस कार्यक्रम में स्वर्णिम चतुर्भुज और इसकी भुजाएं, अंतिम मील पत्तन संपर्क और पश्चिमी क्षेत्र गलियारों की क्षमता विस्तार संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं. खास बात ये है कि तमाम प्रोजेक्ट्स के लिए यह कंपनी फंड जुटाने का भी काम कर रही है.
TRENDING NOW
खर्चे घटाएं और पोर्टफोलियो चमकाएं, ₹50 में खरीदें RVNL का शानदार शेयर @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/vD6xhUELYr
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2019
रेलवे विकास निगम लिमिटेड की ऑर्डर बुक काफी मजबूत है. इसकी एक सब्सिडियरी कंपनी HSRC भी है. यह कंपनी डायमंड क्वाड्रीलेटरल (डायमंड चतुर्भुज परियोजना) पर काम करती है. इस परियोजना के तहत रेलवे दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के चार महानगरों को आपस में जोड़ने की योजना बना रही है.
मार्च अंत तक इस कंपनी की ऑर्डर बुक 77,500 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. और इन ऑर्डर को तीन साल के भीतर पूरा करना है. RVNL कंपनी एसेट लाइट मॉडल पर काम करती है. 4 साल में कंपनी का कर्ज 12057 करोड़ से घटकर 3024 करोड़ रुपये पर आ गया है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
मुनाफे की बात करें तो RVNL का मुनाफा पिछले कई सालों से लगातार बढ़ रहा है. साल 2016 में कंपनी ने 434 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. साल 2017 में बढ़कर यह 439 करोड़ रुपये हो गया. साल 2018 में 570 और साल 2019 में 705 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया.
क्या है रिस्क
RVNL एक सरकारी कंपनी है और रेलवे के लिए काम करती है. सरकार की इसमें 87.8 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसमें केवल विनिवेश का डर रहता है. क्योंकि सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी निकालकर उन्हें प्राइवेट सेक्टर को बेच रही है. इस कंपनी की आमदनी का 96 फिसदी हिस्सा रेलवे से आता है, इसलिए रेलवे की योजनाओं में बदलाव इस कंपनी के कारोबार पर असर डाल सकता है.
कम लागत में ज्यादा कमाई
इस समय RVNL का स्टॉक 25 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि इतने कम पैसे में यह एक मुनाफे वाला शेयर है. अपने पोर्टफोलियो में इस शामिल किया जा सकता है.
03:41 PM IST