PNB: अनुमान से कमजोर रहे Q4 नतीजे, 52 हफ्ते के लो पर स्टॉक, आगे क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
PNB stock: नतीजों के बाद गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में ही स्टॉक में तेज गिरावट आई. BSE पर स्टॉक में 29.80 रुपये पर लोवर सर्किट लगा. शेयर ने 29.50 का 52 हफ्ते का नया लो बनाया.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
PNB stock performance: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 66 फीसदी घटा है. नतीजों के बाद गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में ही स्टॉक में तेज गिरावट आई. BSE पर स्टॉक में 29.80 रुपये पर लोवर सर्किट लगा. शेयर ने 29.50 का 52 हफ्ते का नया लो बनाया. सरकारी बैंक का यह स्टॉक लगातार दबाव में है. इस साल जनवरी से अब तक स्टॉक में करीब 13 की गिरावट आ चुकी है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर 'इक्वलवेल' (Equalweight) की रेटिंग बरकरार रखी है.
PNB: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि पीएनबी के नतीजे लागत में बड़ी राहत के बावजूद अनुमान से कमजोर रहे हैं. बैंक का रेवेन्यू सुस्त रहा है. और क्रेडिट कॉस्ट में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज फर्म ने PNB के शेयर पर इक्वलवेट रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 41 रुपये रखा है. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो 29.50 पर ट्रेड कर रहा. इस तरह करंट भाव से शेयर में आगे करीब 39 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
PNB: कैसे रहे Q4 नतीजे
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का जनवरी-मार्च 2022 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट करीब 66 फीसदी गिरकर 202 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 586 करोड़ रुपये रहा था. प्रोविजनिंग बढ़ाने का असर बैंक के मुनाफे पर हुआ है. हालांकि, बैंकके NPA में गिरावट आई है. मार्च 2022 तिमाही के दौरान की स्टैंडअलोन इनकम घटकर 21,095 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल मार्च तिमाही में 21,386 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में बैंक का नेट एनपीए 5.73 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी पर आ गया. बैंक के NII में 5 फीसदी की तेजी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:55 AM IST