भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की गिरफ्तारी से PNB के शेयरों में उछाल
भगोड़ा हीरा कारोबारी के ब्रिटेन में गिरफ्तार होने के बाद बुधवार को बैंक के शेयरों में चार फीसदी का उछाल आया है.
नीरव मोदी को मंगलवार की शाम लंदन में गिरफ्तार किया गया था. देश से भागने के एक साल से अधिक समय बाद भगोड़े हीरा कारोबारी की गिरफ्तारी हुई. (फाइल फोटो)
नीरव मोदी को मंगलवार की शाम लंदन में गिरफ्तार किया गया था. देश से भागने के एक साल से अधिक समय बाद भगोड़े हीरा कारोबारी की गिरफ्तारी हुई. (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 13,500 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाले भगोड़ा हीरा कारोबारी के ब्रिटेन में गिरफ्तार होने के बाद बुधवार को बैंक के शेयरों में चार फीसदी का उछाल आया है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दोपहर बाद के कारोबार के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले चार फीसदी उछलने के बाद पीएनबी के शेयर बुधवार को कारोबार के अंत में 3.05 रुपये यानी 3.37 फीसदी तेजी के साथ 93.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
बता दें कि नीरव मोदी को मंगलवार की शाम लंदन में गिरफ्तार किया गया था. देश से भागने के एक साल से अधिक समय बाद भगोड़े हीरा कारोबारी की गिरफ्तारी हुई. लंदन वेस्टनिमिंस्टर कोर्ट द्वारा नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के सात दिनों बाद यूके पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो के आग्रह पर इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ जुलाई 2018 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
TRENDING NOW
पिछले सप्ताह नीरव को लंदन में घूमते हुए देखा गया था. मीडिया ने जब उससे इंटरपोल के नोटिस के बारे में सवाल पूछे तो उसने नो कमेंट्स कहकर चुप्पी साध ली थी.
मार्च के शुरू में मुंबई की एक विशेष अदालत ने नीरव मोदी की पत्नी अमि मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अमि मोदी पर आरोप है कि उन्होंने 3 करोड़ डॉलर ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेशनल बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया है.
नीरव मोदी का बंगला ढहाया
मार्च को नीरव मोदी के महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच पर स्थित बंगले को गिराया गया था. स्पेशल टेक्निकल टीम पिछले दो दिन से बंगले को गिराने के लिए पिलर के बीच विस्फोटक लगाने का काम कर रही थी. इसके बाद बंगले के अलग-अलग हिस्सों को गिराया गया. इससे पहले नीरव के बंगले को गिराने का काम जनवरी के अंतिम सप्ताह में रोक दिया गया था. उस समय बंगले को गिराने पहुंची जेसीबी और पोकलेन मशीन इसे ढहाने में नाकामयाब रही थी. यह बंगला करीब 20 हजार वर्ग फीट में फैला था.
रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी ने पिछले दिनों मुंबई से 90 किलोमीटर दूर अलीबाग बीच के पास किहिम में स्थित 58 अवैध इमारतों को गिराने का आदेश दिया था. अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने में नाकामी पर बंबई हाईकोर्ट की फटकार के बाद इन बिल्डिंग को गिराने का आदेश जारी किया गया था.
07:55 PM IST