इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल, जानिए किन शेयरों में बन सकता है आपका पैसा
आज से सत्र में इंट्राडे ट्रेडिंग वाले निवेशक बैंकिग शेयरों पर नजर बनाकर रखें. आज इन शेयरों से अच्छी कमाई हो सकती है. इसमें एनबीएफसी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक शामिल हैं.
आज से सत्र में इंट्राडे ट्रेडिंग वाले निवेशक बैंकिग शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
आज से सत्र में इंट्राडे ट्रेडिंग वाले निवेशक बैंकिग शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
आज से सत्र में इंट्राडे ट्रेडिंग वाले निवेशक बैंकिग शेयरों पर नजर बनाकर रखें. आज इन शेयरों से अच्छी कमाई हो सकती है. इसमें एनबीएफसी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक शामिल हैं. बाजार में आज इन शेयरों में अच्छी एक्शन देखने को मिलेगा. ज़ी बिज़नेस पर चलाए गए फास्टमनी प्रोग्राम में निवेशकों के लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जहां पर आप खरीदारी कर सकते है.
इन शेयर्स में करें बिकवाली
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक PNB, Kotak Bnak, Canara Bank, Bank of baroda, ऑयल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को और टाटा स्टील समेत कई शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. इन शेयरों में आज के सत्र में तेजी देखने को मिल सकती है.
संदीप के शेयर्स -
TRENDING NOW
1. ONGC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 68 रुपए
स्टॉप लॉस- 64.7 रुपए
2. Oil India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 90 रुपए
स्टॉप लॉस- 85.8 रुपए
कारण - ओएनजीसी और ऑल इंडिया में खरीदारी की राय है. यहां पर शॉर्टकवरिंग का मूड कल ही स्टार्ट हो गया था. अगर आज भी एक्सटेंड हुआ तो ओएनजीसी में 68 और ऑयल इंडिया में 90 तक के टारगेट आ सकते हैं.
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#StayHome #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/3K30UPVpU3
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 23, 2020
3. Vedanta - खरीदें
टारगेट प्राइस- 80 रुपए
स्टॉप लॉस- 75.5 रुपए
4. Gail - खरीदें
टारगेट प्राइस- 87 रुपए
स्टॉप लॉस- 82.9 रुपए
कारण - क्रूड में जो गिरावट आई है उससे वेदांते और गेल काफी करेक्ट हुए हैं. आज रिकवरिंग आई तो वेदांते में 80 और गेल में 87 रुपए के टारगेट देखने को मिल सकते हैं.
5. Godrej Prop - खरीदें
टारगेट प्राइस- 700 रुपए
स्टॉप लॉस- 688 रुपए
कारण - Godrej Prop पिछले दो-तीन दिन में काफी करेक्ट हुआ है. आज अगर रिकवरिंग आती है तो 700 रुपए तक के टारगेट आसानी से देखने को मिल सकते हैं.
6. Shriram Trans - खरीदें
टारगेट प्राइस- 635 रुपए
स्टॉप लॉस- 606 रुपए
कारण - आज के लिए अगर Shriram Trans में खरीदारी करते हैं तो 635 तक का टारगेट होगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
7. RBL Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 110 रुपए
स्टॉप लॉस- 104 रुपए
8. Canara Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 87 रुपए
स्टॉप लॉस- 82 रुपए
कारण - आज एनबीएफसी और प्राइवेट बैंक में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है. आरबीएल बैंक में आज के लिए 110 रुपए का टारगेट है. इसके अलावा केनरा बैंक में 87 रुपए का टारगेट है.
9. PVR - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1030 रुपए
स्टॉप लॉस- 984 रुपए
10. Indigo - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1005 रुपए
स्टॉप लॉस- 957 रुपए
कारण - इसके अलावा पीवीआर और इंडिगो में आज काफी ज्यादा शॉर्ट पोजीशन देखने को मिल सकती है. एक्सपायरी के दिन थोड़ी भी रिकवरी आई तो पीवीआरमें 1030 तक के टागटे देखने को मिल सकते हैं.
कुशल के शेयर-
1. Bank of baroda - खरीदें
टारगेट प्राइस- 50 रुपए
स्टॉप लॉस- 45 रुपए
2. PNB - खरीदें
टारगेट प्राइस- 33 रुपए
स्टॉप लॉस- 28 रुपए
3. Kotak Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1200 रुपए
स्टॉपलॉस- 1120 रुपए
4. Axis Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 442 रुपए
स्टॉपलॉस- 419 रुपए
कारण - कुशल के मुताबिक, आज बैंक काफी पॉजिटिव लग रहे हैं. पीएसयू बैंक में आज के सत्रमें अच्छा मूव देखने को मिल सकता है. कल के सत्र में ग्लोबल मार्केट भी पॉजिटिव थे और आज वीकली एक्सपायरी के चलते शॉर्टकवरिंग भी एक्सपेक्टिड है. इसके साथ ही प्राइवेट स्पेस से कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंकमें भी आज तेजी आ सकती है. यहां पर आपको अच्छा अपमूव देखने को मिल सकता है.
5. DLF - खरीदें
टारगेट प्राइस- 137 रुपए
स्टॉपलॉस- 127 रुपए
कारण - रियल एस्टेट स्पेस से डीएलएफ आज के सत्र में तेजी बनाता हुआ दिख रहा है. इसमें खरीदारी करके चलें.
6. Tata Steel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 278 रुपए
स्टॉपलॉस- 258 रुपए
7. Hindalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 112 रुपए
स्टॉपलॉस- 104 रुपए
कारण- इसके साथ ही आज के सत्र में मेटल काउंटर में काफी तेजी देखने को मिल रही है. आज के सत्र में टाटा स्टील और हिंडाल्को में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है.
8. Asisn Paints Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1760 रुपए
स्टॉपलॉस- 1857 रुपए
9. Berger paints Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 515 रुपए
स्टॉप लॉस- 560 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Titan Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 925 रुपए
स्टॉपलॉस- 990 रुपए
कारण - क्रूड का असर आज पेंट के शेयरों में देखने को मिल सकता है इसलिए आज बर्जर पेंट्स और एशियन पेंट्स में बिकवाली करके चलें. गोल्डमैनसैक्स ने टाइटन के टारगेट घटा दिए हैं. इसलिए इसमें बिकवाली करके चलें.
09:26 AM IST