अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें ये शानदार शेयर, हर साल होगा मुनाफा ही मुनाफा
फसल की सुरक्षा और खरपतवार की रोकथाम के लिए इस कंपनी के कई केमिकलों की बाजार में अच्छी खासी मांग रहती है.
PI इंडस्ट्रीज का एक मजबूत नेटवर्क है. 30 देशों में 60,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं.
PI इंडस्ट्रीज का एक मजबूत नेटवर्क है. 30 देशों में 60,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं.
PI Industries एग्रो केमिकल का बिजनेस करती है. फसल की सुरक्षा और खरपतवार की रोकथाम के लिए इस कंपनी के कई केमिकलों की बाजार में अच्छी खासी मांग रहती है. इनमें से एक है नॉमिनी गोल्ड. नॉमिनी गोल्ड देश के लगभग हर किसान के लिए एक जाना-पहचाना ब्रांड है.
यह कंपनी बहुत ही अच्छे तरीके से ग्रोथ कर रही है और इसका स्टॉक शानदार रिटर्न दे रहा है. रिटर्न की बात करें तो अगर 10 साल पहले आपने इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज 1.064 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलता. इस तरह आप पीआई इंडस्ट्रीज की ग्रोथ का अंदाजा लगा सकते हैं.
पिछले 10 सालों में पीआई इंडस्ट्रीज के शानदार रिटर्न पर रोशनी डालें तो इसके पीछे कंपनी शानदार रणनीति रही है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में जापान, चीन और जर्मनी जैसे देशों के साथ बड़े करार किए हैं. एक्सपोर्ट इनकम काफी बढ़ गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2018 में पीआई इंडस्ट्रीज का प्रमुख ब्रांड Nominee Gold ने 10 साल का सफर पूरा कर लिया है. घरेलू और इंटरनेशल मार्केट में यह ब्रांड काफी मशहूर रहा है.
PI इंडस्ट्रीज ने कई ग्लोबल कंपनियों के स्पेशल डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के अधिकार लिए हैं. इस कंपनी का एक मजबूत नेटवर्क है. 30 देशों में 60,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं.
छप्परफाड़ रिटर्न का सपना है अधूरा? #DreamReturn में जानिए #PIIndustries कैसे करेगा आपका सपना पूरा.. pic.twitter.com/Kn6pwDuxP3
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 12, 2019
स्लोडाउन के समय (2019) में भी कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1000 करोड़ का टर्नओवर किया है. पीआई इंडस्ट्रीज हर साल 2-3 नए प्रोडक्ट्स बाजार में लॉन्च करती है.
शुगरकेन क्रॉप प्रोटेक्शन यानी गन्ना फसल की सुरक्षा के कारोबार ने पीआई इंडस्ट्रीज ने अभी हाल ही में कदम रखा है. भारत में गन्ने की फसल के रकबे को देखते हुए शुगरकेन क्रॉप प्रोटेक्शन में पीआई इंडस्ट्रीज का उतराना भी एक मोटे मुनाफे का सौदा साबित होगा.
04:33 PM IST