ये 20 शेयर आज देंगे बेहतरीन रिटर्न, जानिए कहां से निकाले पैसा और कहां करें निवेश
Written By: अमित कुमार
Mon, Feb 24, 2020 09:34 AM IST
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बड़ी गिरावट है. इस बीच अगर आप बाजार (Share market) से मुनाफा कमाते हैं तो कई शेयरों में बिकवाली करके चलें. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने फास्ट मनी प्रोग्राम में आपके लिए बिकवाली और खरीदारी वाले शेयर्स निकाले हैं. इसमें आप Titan, Yes Bank, Tata Motors, Sun Pharma और Auro Pharma में बिकवाली करके चलें. इसके अलााव NMDC, Indigo और स्पाइजेट में खरीदारी कर सकते हैं. सोमवार को इन सभी शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है तो खरीदारी या बिकवाली करने से पहले जानिए कहां लगाएं पैसा-
1/7
संदीप के शेयर्स
Sun Pharma में बिकवाली करने की राय है. इस शेयर को लेकर खराब खबरें आ रही है, जिसके चलते इसमें बिकवाली करके चलें. इस शेयर का टारगेट प्राइस 390 रुपए और स्टॉपलॉस 409 रुपए का है. इसके अलावा Auro Pharma को पिछले हफ्ते काफी पॉजिटिव समझा जा रहा था, लेकिन यूनिट 4 को लेकर जो खबरें आ रही हैं उसके चलते इस शेयर में गिरावट आ सकती है. शेयर का लक्ष्य 570 रुपए का रखें और स्टॉपलॉस 605 का लगाएं.
2/7
Dr Reddy's और Nath Bio Genes
TRENDING NOW
3/7
NMDC और Indigo
NMDC की पनामा माइन 20 साल के लिए एक्सटेंशन मिल गया है. इस शेयर को 110 रुपए के टारगेट के लिए खरीदें और इस शेयर का स्टॉपलॉस 103 रुपए का रखें. इसके साथ ही भारती इंफ्रा में एक लंबा हैंगओवर खत्म हुआ है. इसका इम्पेक्ट रहा तो 235 रुपए के टारगेट आसानी से आ सकते हैं. इसका स्टॉपलॉस 223 रुपए का रखें. इसके अलावा क्रूड के दामों में हुई गिरावट का असर इंडिगों पर देखने को मिल सकता है. इंडिगों में 1500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. इस शेयर का स्टॉपलॉस 1450 रुपए का रखें.
4/7
Titan, Yes Bank और Tata Motors
सोने की जो कीमतें बढ़ीं है उसका इम्पेक्ट रहा तो Titan में 1290 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसका स्टॉपलॉस 1335 रुपए का रखें. Yes Bank में शॉर्ट करें गुरुवार की शॉर्टकवरिंग के बाद आज अगर बिकनवाली बढ़ती है तो 34 रुपए तक के टारगेट आ सकते हैं. इसके अलावा इस शेयर का स्टॉपलॉस 36 रुपए का लगाएं. वहीं, कोरोना को लेकर जो परेशानियां चल रही हैं. इसके असर टाटा मोटर्स पर देखने को मिल सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 150 रुपए का रखें. सोमवार को इन तीनों ही शेयरों में बिकवाली करके चलें.
5/7
कुशल के शेयर
Biocon की मलेशियन यूनिट को तीन आपत्तियां जारी की गई है, जिसके कारण इसके शेयरों में गिरावट आ सकती है. इन शेयरों में बिकवाली करके चलें. Biocon का टारगेट प्राइस 300 रुपए का रखें और स्टॉपलॉस 320 रुपए का. इसके अलावा इकरा ने जो रेटंगि में बदलाव किया है उसका असर IB Housing Fin पर देखने को मिल सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 328 रुपए और स्टॉपलॉस 344 रुपए का रखें.
6/7
Escorts और Hero Motors
7/7