20 शेयर जो कराएंगे आपकी कमाई, इनमें पैसा लगाया तो बरसेगा का मुनाफा
Written By: अमित कुमार
Wed, Mar 04, 2020 09:39 AM IST
कोरोना (coronavirus) के चलते इस समय बाजारों में उठापटक चल रही है. तो निवेशक पैसा लगाने से पहले जान लें कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. ज़ी बिज़नेस के फास्टमनी प्रोग्राम में रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकले हैं. इसमें खरीदारी और बिकवाली की सलाह दी है. बता दें आज दिनभर ट्रेडिंग के दौरान Tata Steel, SAIL, NBFC , Federal Bank, Axis Bank के शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि किन शेयरों में आज आप पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं-
1/7
Tata Steel और SAIL
स्टील कंपनियों ने 500 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी की गई है, जिसके कारण स्टील कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. आज के सत्र में आप सेल में 37 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करेंगे और स्टॉपलॉस 35.20 रुपए का लगाना है. इसके अलावा टाटा स्टील में भी लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं. टाटा स्टील का टारगेट प्राइस 396 और स्टॉपलॉस 374 रुपए का रखें.
2/7
NBFC कंपनी में लगाएं पैसा
इसके अलावा एनबीएफसी कंपनी स्पंदना स्फूर्ति और एबी कैपिटल का आज टेक्निकल स्ट्रक्चर काफी अच्छा लग रहा है. यहां पर तेजी देखने को मिल सकती है. स्पंदना स्फूर्ति में आप 1150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें और स्टॉपलॉस 1097 रुपए का लगाएं. इसके अलावा एबी कैपिटल का टारगेट प्राइस 80 रुपए का रखें और स्टॉपलॉस 76 रुपए का लगाएं.
TRENDING NOW
3/7
Phillips Carbon पर भी रखें नजर
Phillips Carbon भी आज टेक्निकली काफी स्ट्रॉग लग रहा है तो इस शेयर में भी आप खरीदारी कर सकते हैं. इसका लक्ष्य 112 और स्टॉपलॉस 106 रुपए का है. इसके अलावा Biocon भी कल काफी अच्छे लेवल पर बंद हुआ है. इस शेयर में 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली थी. इस शेयर का आज टारगेट प्राइस 312 रुपए का रखें और स्टॉपलॉस 297 रुपए का लगाएं.
4/7
Federal Bank और Axis Bank में करें बिकवाली
इसके अलावा credit suisse ने Mothersun Sumi को अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया है. इसका एक इंपेक्ट देखने को मिलेगा. आज ये स्टॉक 103 रुपए तक फिसल सकता है. इसका टारगेट प्राइस 110 रुपए का रखें. इसके अलावा फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक टेक्निकली काफी कमजोर नजर आ रहे हैं तो इसमें बिकवाली करें. इसके अलावा बर्जर पेंट्स का स्ट्रक्चर काफी कमजोर है.
5/7
कुशल के शेयर्स
सरकार के द्वारा API एक्सपोर्ट्स पर जो रिस्ट्रक्शन लगाएं गए है. उसका इंपेक्ट आज फार्मा कंपनी पर आज भी देखने को मिल सकता है, जिसके कारण आज आपको ल्यूपिन, अरविंदो फार्मा और सन फार्मा में खरीदारी करके चलें. Lupin का टारगेट प्राइस 667 और स्टपलॉस 637 का लगाएं. इसके अलावा अरविंदो फार्मा का टारगेट प्राइस 526 और स्टपलॉस 497 का रखें. वहीं, सन फार्मा का टारगेट प्राइस 405 और स्टापलॉस 383 का लगाएं. इसके अलावा डॉ लाल पैथ लैब में कल भी पॉजिटिव ट्रेंड था और आज भी ये अच्छा कारोबार कर सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 1720 और स्टापलॉस 1644 का रखें.
6/7
Bharat Forge और Max Financial
7/7