Stocks to buy: ये शेयर अगले 1 साल में कराएंगे तगड़ी कमाई! मिल सकता है 44% तक रिटर्न, देखें TGT
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 30, 2022 10:23 AM IST
Stocks to Buy: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स आकर्षक वैल्युएशन आए हैं. मंगलवार को बाजार के हफ्ते के दूसरे सेशन में भी बाजार हरे निशान पर रहे. सेंसेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई. ऐसे फंडामेंटल नजरिए से कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिनमें लंबी अवधि के नजरिए से खरीदारी की निवेश किया जा सकता है. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में करंट प्राइस से 44 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
1/5
L&T Technology Services Ltd
2/5
IIFL Wealth Management Ltd
IIFL वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड के शेयर में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2100 रुपये का है. 29 मार्च 2022 को शेयर का भाव 1,670 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 430 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इसमें निवेश का टाइम फ्रेम 1 साल के लिए है.
TRENDING NOW
3/5
Hindalco Industries Ltd
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये का है. 29 मार्च 2022 को शेयर का भाव 629 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 71 रुपये या करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इसमें निवेश का टाइम फ्रेम 1 साल के लिए है.
4/5
G R Infraprojects Ltd
5/5