इंट्राडे ट्रेडिंग में आज इन शेयरों से बनेगा शानदार पैसा, सिर्फ 6 घंटे में मिलेगा बेहतर रिटर्न
Written By: अमित कुमार
Tue, Mar 03, 2020 09:46 AM IST
शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. निवेशक आज ट्रेडिंग के दौरान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आज आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं. इसमें से आपको 10 शेयरों में खरीदारी करनी हैं. वहीं कुछ शेयरों में बिकवाली करके चलें. इसमें आपके लिए SBI, ONGC, Oil India, Mastek, Axis Bank और MCX के शेयर्स शामिल हैं तो पैसा लगाने से पहले जान लें कि कितने रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं और कितने रुपए का टारगेट प्राइस रखें.
1/9
ONGC और Oil India
लागातर गिरावट के बाद अब इन दोनों ही स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकती है. इस समय वैल्युएशन के हिसाब से ये दोनों ही स्टॉक्स काफी अच्छे लग रहे हैं. साथ ही आज RSIB ओवर सोल्ड है तो दिन में कारोबार के दौरान यहां तेजी देखने को मिल सकती है. ONGC का टारगेट प्राइस 92 और स्टॉपलॉस 88 रुपए का रखें. इसके अलावा Oil India का टारगेट प्राइस 104 और स्टॉपलॉस 98 रुपए का रहेगा.
2/9
Mastek और FSL
TRENDING NOW
3/9
Thyrocare और Metropolis
डायग्नोस्टिक स्पेस से Thyrocare और Metropolis को आज फायदा हो सकता है. जैसा कि अब भारत में भी कोरोना वायरस में एंट्री कर ली है तो इसका फायदा इन दोनों कंपनियों को मिल सकता है. Thyrocare का टारगेट प्राइस 610 और स्टॉपलॉस 585 रुपए का रखें. इसके अलावा Metropolis का टारगेट प्राइस 1975 और स्टॉपलॉस 1845 रुपए का रखें.
4/9
Marico
इसके अलावा Marico पर HSBC की रिपोर्ट आई है. इनकी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है. इसमें होल्ड से बढ़ाकर खरीदारी की राय दे दी गई है. तो ऐसे में यहां पर आपको 3 से 4 फीसदी का उछाल आपको देखने को मिल सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 300 और स्टॉपलॉस 284 रुपए का रखें. इसके अलावा Sanofi India में आपको दिन के दौरान तेजी देखने को मिलेगी. इस शेयर का टारगेट प्राइस 7500 और स्टॉपलॉस 7200 रुपए का रखें,
5/9
MCX और Axis Bank
6/9
कुशल के शेयर्स
बाजार में आज सभी निवेशक संभाल कर पैसा लगाएं. कुशल ने आज सेल ऑन लाइस की स्ट्रैटजी दी है. यहां पर स्टॉपलॉस को हाइर साइट पर रखा गया है तो अगर शुरुआती सत्र में बाजार थोड़ा ऊपर खुलता है तो इसका असर इन शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आज आपको PVR, Indigo और Jubilant Foods में जो गिरावट आई थी उसका इंपेक्ट आज भी बाजार में देखने को मिल सकता है. PVR का टारगेट प्राइस 1600, Indigo का 1150 और Jubilant का 1590 रुपए का रखें.
7/9
Bajaj Finance और Bajaj Finserv
8/9
SBI और Max Financial
Max Financial में भी आज बिकवाली करके चलें. कंपनी की आज बोर्ड बैठक है स्वैपडील को लेकर तो क्या भाव निकल कर आता है. इस पर भी आपको इंपेक्ट नजर आ सकता है. इसके अलावा SBI में भी बिकवाली की राय है. यहां पर भी बेचकर चलें. इसके साथ ही Info Edge में भी बिकवाली करके चले. इसके अलावा Muthoot Finance भी टेक्निकली काफी कमजोर लग रहा है तो यहां भी बिकवाली करें.
9/9