SBI समेत ये 20 शेयर्स देंगे बेहतरीन रिटर्न, सिर्फ 6 घंटे में कराएंगे बंपर कमाई
Written By: अमित कुमार
Thu, Feb 27, 2020 09:22 AM IST
शेयर बाजार में हर दिन कुछ स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिलता है. तो निवेशक पैसा लगाने से पहले जान लें कि गुरुवार को किन शेयरों में खरीदारी और बिकवाली करनी है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशकों को आज एसबीआई में पैसा लगाना चाहिए. यह स्टॉक टेक्निकली काफी स्ट्रॉग हैं. इसके अलावा Tech Mahindra, Infosys और Reliance Ind के शेयरों में बिकवाली करके चलें.
1/9
संदीप के शेयर्स
IT शेयर्स टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys) और एनआईआईटी टेक (Niit Tech) स्टॉक्स में बिकवाली करें. इन कंपनियों का यूएस और यूरोप में काफी बड़ा एक्सपोजर है. इन शेयरों में नई फ्रेश सेलिंग देखने को मिल सकती है, जिसका असर इन शेयरों पर देखने को मिल सकता है. इसलिए गुरुवार को इन शेयरों में बिकवाली करके चलें. टेक महिंद्रा का टारगेट प्राइस 790 रुपए और स्टॉपलॉस 820 रुपए का रखें. इसके अलावा इंफोसिस का टारगेट प्राइस 760 और एनआईआईटी टेक का 1860 रुपए का रखें. वहीं, इन शेयरों का स्टॉपलॉस 790 और 1905 रुपए का रखें.
2/9
Mothersun Sumi, Tata Motors
TRENDING NOW
3/9
Balkrishna Ind और Bharat Forge
Balkrishna Ind का भी एक्सपोर्ट से काफी बड़ा एक्सपोजर हैं तो इस शेयरों में भी बिकवाली करके चलें. इस शेयर का टारगेट प्राइस 1160 रुपए और स्टॉपलॉस 1196 रुपए का है. इसके अलावा Bharat Forge कंपनी का नॉर्थ अमेरिका में ट्रकों का बड़ा बिजनेस हैं. वहीं, यूएस में जिस तरह से कोरोना को लेकर डर बढ़ रहा है जिसका असर इस शेयर पर देखने को मिल सकता है. इस शेयर में आप 440 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें और इसका स्टॉपलॉस 463 रुपए का रखें.
4/9
Reliance Ind और Apollo Hosp
5/9
Kanoria Chem
6/9
आशीष के शेयर्स
7/9
Himatsingka Seide और Gujarat Ambuja
Himatsingka Seide के शेयरों में डबल बॉटम फॉर्मेशन हुआ है. 112 रुपए के टारगेट के लिए आप इसमें खरीदारी करेंगे. इसका स्टॉपलॉस 103 रुपए का लगाना है. इसके अलावा गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट के चार्ट पैटर्न काफी अच्छे नजर आ रहे हैं. यहां पर आप 182 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं. इसका स्टॉपलॉस 170 रुपए का रखें.
8/9
Hexaware और MM Forgings
Hexaware के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है. इस शेयर में आप 372 रुपए का लक्ष्य रखें और स्टॉपलॉस 361 रुपए का लगाएं. इसके अलावा MM Forgings और Bombay Burmah टेक्निकली काफी स्ट्रॉग हैं. इन दोनों ही स्टॉक्स में खरीदारी करके चल सकते हैं. MM Forgings का टागरेट प्राइस 412 रुपए और स्टॉपलॉस 397 रुपए है. इसके अलावा Bombay Burmah का टारगेट प्राइस 1142 रुपए और स्टॉपलॉस 1080 रुपए है.
9/9