SBI समेत इन 20 शेयरों से करें धमाकेदार कमाई, इंट्राडे ट्रेडिंग में मिलेगा बेहतर रिटर्न
Written By: अमित कुमार
Thu, Mar 05, 2020 10:07 AM IST
कोरोना वायरस के कारण बाजार में आज भी हचलचल बनी हुई है. इसका असर कई स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है. निवेशकों को बाजार में पैसा लगाने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि आज कौन से स्टॉक में अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक आज SBI, HDFC Bank, ONGC, Tata motors, Oil India जैसे कई शेयरों से बंपर कमाई की जा सकती है.
1/9
कोल इंडिया में करें निवेश
कोल इंडिया फंडामेंटली काफी स्ट्रॉग है. कंपनी का वैल्युएशन भी काफी अच्छा है. इसके साथ ही एक शॉर्ट टर्म डबलवॉटम फॉर्मेशन हुआ है, जिसके कारण इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. आज इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 183 और स्टॉपलॉस 175 का रखें. इसके अलावा बाजार की गिरावट के कारण मदरसन सूमी में काफी गिरावट देखी गई है, लेकिन अब बाजार की रिकवरी के साथ इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है. इसका लक्ष्य 104 रुपए का रखना है और स्टॉपलॉस 97 रुपए का लगाना है.
2/9
PVR, Havells
TRENDING NOW
3/9
Sharda Cropchem
Sharda Cropchem टेक्निकली काफी स्ट्रॉग नजर आ रहा है. इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 217 और स्टॉपलॉस 209 रुपए का रखें. इसके अलावा कोरोना वायरस का फायदा अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों को मिल रहा है. इसमें लगातार तेजी आ रही है. हेल्थकेयर सेक्टर को कोरोना का सबसे ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा. इस शेयर का टारगेट प्राइस 1780 और स्टपलॉस 1720 का रखें.
4/9
मेटल स्टॉक में करें खरीदारी
5/9
इंडसइंड बैंक पर रखें फोकस
6/9
कुशल के शेयर्स
7/9
ऑटो स्पेस पर भी रखें नजर
8/9
इंडिगो
इसके अलावा इंडिगो का फ्यूचर्स बेचने की राय है. इसका स्टॉपलॉस 1240 और टारगेट प्राइस 1150 का है. इसके अलावा भारत फोर्ज में भी बिकवाली की राय है. कंपनी के नंबर्स भी काफी खराब आए थे इसके अलावा यूएस के रेवेन्यू का इंपेक्ट यहां पर आ सकता है. इसका लक्ष्य 418 और स्टॉपलॉस 455 का रखें. इसके साथ ही मुंद्रा प्लांट को लेकर जो खबर आई है. उसका असर यहां पर भी आता हुआ दिख सकता है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 43 और स्टॉपलॉस 45 का रखें.
9/9