सोने और चांदी के दामों में जोरदार तेजी, जानिए क्या हो गए नए रेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 23, 2020 10:35 AM IST
सोने के दामों में (Gold price today) बुधवार को बाजार खुलते ही तेजी देखने को मिली. MCX पर सोना सुबह लगभग 10 बजे 481.00 रुपये की तेजी के साथ 40839.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 688.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 41081.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 547 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 36390.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
1/5
पिछले सप्ताह सोने के दामों में आई इतनी तेजी
2/5
चांदी के दामों में भी उछाल
HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत (Silver rates today) भी 2,889 रुपये बढ़कर 38,100 रुपये किलो पहुंच गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 1,395 रुपये मजबूत हुआ. इसका कारण अंतरतराष्ट्रीय बाजार में सोने के मूल्य में तेजी है.
TRENDING NOW
3/5
अंतररराष्ट्रीय बाजार में ये रहे रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को दोनों धातुओं में तेजी रही. सोने का भाव जहां 1,514 डॉलर प्रति औंस रहा वहीं चांदी की कीमत 12.96 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गयी. उन्होंने कहा कि जिंसों के दाम में सुधार के साथ सोने के भाव में तेजी आयी है. मजबूत वैश्विक रुख के चलते सटोरियों के नए सौदे करने से वायदा बाजार में सोने के भाव 0.75 प्रतिशत बढ़कर 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना 298 रुपये या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,347 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
4/5
जून डिलीवरी के लिए दामों में रही तेजी
इसी तरह शुक्रवार को जून डिलीवरी के लिए सोना 346 रुपये या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. इसमें 423 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते कारोबारियों द्वारा नए सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.64 प्रतिशत बढ़कर 1,488.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.
5/5