सोना जल्द होगा 50 हजार के पार! जानें एमसीएक्स में क्या है ताजा भाव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, May 19, 2020 05:05 PM IST
सोना (Gold) लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. हालांकि सोना मंगलवार को नरम हुआ है, लेकिन दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सोना काफी तेजी का रुख अख्तियार कर चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल सोने के भाव में आगे भी तेजी का रुख रहेगा और यही हाल रहा तो सोना जल्द 50 हजार रुपए का रिकॉर्ड आंकड़ा भी पार कर सकता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कमजोर हाजिर मांग के कारण सोना वायदा मंगलवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 45 रुपये या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,610 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
1/5
48000 के पास पहुंच गया था सोना
2/5
इंटरनेशनल निवेशक का रुख सोने पर
TRENDING NOW
3/5
सुरक्षित ऑप्शन के तौर पर है सोना
4/5