Budget 2020 के साथ कदमताल करेगा शेयर बाजार, जी बिजनेस ने खबर की थी ब्रेक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 22, 2020 04:00 PM IST
Budget 2020 : वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट 2020 (Budget 2020) पेश करेंगी. 1 फरवरी को शनिवार है और उस दिन शेयर बाजार भी खुलेंगे. इसका ऐलान आज BSE ने किया है और ट्रेडिंग की टाइमिंग भी जारी की है.
1/6
BSE Tweet
2/6
ट्रेडिंग टाइम
TRENDING NOW
3/6
31 जनवरी को आएगा सर्वे
बजट से पहले 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) जारी होगा. इससे पहले 2015-16 में शनिवार को बजट आया था. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी बीते दिनों कहा था कि 1 फरवरी को शनिवार है लेकिन परंपरा जारी रहेगी. मोदी सरकार ने ही सत्ता में आने के बाद फैसला किया था कि आम बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा.
4/6
UPA शासनकाल में फरवरी अंत में आता था बजट
5/6
दूसरा आम बजट
6/6