PNB-Petronet LNG समेत ये शेयर आज कराएंगे आपकी शानदार कमाई, यहां समझें स्टैटेजी
Stock Market: पेट्रोनेट एलएनजी ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ करार किया है जिसमें 5 मिलियन मीट्रिक टन तेल की सप्लाई का करार है. इस लिहाज से यह शेयर मजबूत रह सकता है. इस करार से गेल को भी फायदा होता दिखेगा.
होटल के ऊपर जीएसटी में जो कमी हुई है उससे रॉयल ऑर्किड और कामत होटल्स को फायदा होगा.(रॉयटर्स)
होटल के ऊपर जीएसटी में जो कमी हुई है उससे रॉयल ऑर्किड और कामत होटल्स को फायदा होगा.(रॉयटर्स)
शेयर मार्केट में आज इस हफ्ते का पहला कारोबारी दिन है. आज कुछ शेयर खासतौर पर इंट्राडे में अपना दम दिखा सकते हैं. इसमें कुछ आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं तो कुछ शेयर को लेकर आपको खास स्ट्रैटेजी भी अपनानी पड़ सकती है. इन शेयरों की बात करें तो आज सबसे पहला नाम पेट्रोनेट एलएनजी का है. कंपनी ने अमेरिका की एक कंपनी के साथ करार किया है जिसमें 5 मिलियन मीट्रिक टन तेल की सप्लाई का करार है. इस लिहाज से यह शेयर मजबूत रह सकता है. इसके लिए 275 का टार्गेट है और 264 का स्टॉप लॉस रखें.
इस करार से गेल को भी फायदा होता दिखेगा. गेल के लिए 140 का टार्गेट और 133 का स्टॉप लॉस है. इसके ट्रांसमिशन वॉल्यूम बढ़ते हुए दिखेंगे. होटल के ऊपर जीएसटी में जो कमी हुई है उससे रॉयल ऑर्किड और कामत होटल्स को फायदा होगा. 90 का टार्गेट रॉयल ऑर्किड में 41 का कामत होटल्स में रखें और स्टॉप लॉस भी क्रमश: 80 और 38 रख सकते हैं. शुक्रवार को ऑटो स्टॉक्स बहुत अच्छे चले थे. आज हो सकता है ऑटो शेयर का दिन हो. खासतौर पर वैसे स्टॉक्स जिन्होंने अभी तक तेजी का हिस्सा नहीं बने हैं, पर खास असर देखने को मिल सकता है. ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज के लिए 40 का टार्गेट और 37.5 का स्टॉप लॉस रखें.
कॉर्पोरेट टैक्स में कमी के बाद आज बैंकिंग स्टॉक्स भी आपको फायदा दिला सकते हैं. पीएनबी में 70 का टार्गेट और 65 का स्टॉप लॉस रखें. पंजाब एंड सिंध बैंक के लिए 22 का टार्गेट और 19.8 का स्टॉप लॉस रखें. खपत से जुड़े शेयर में बजाज इलेक्ट्रिक के लिए 420 का टार्गेट रखें और 396 का स्टॉप लॉस रखें. वी3रिटेल में 135 का टार्गेट और 125 का स्टॉप लॉस रखें. आज गोकलदास एक्सपोर्ट्स में भी फायदा देखने को मिल सकता है. क्योंकि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए जो फैसले लिए गए हैं, उसका असर देखने को मिलेगा. इसके लिए 100 का टार्गेट और 90 का स्टॉप लॉस रख लें.
किन शेयरों में इंट्रा डे ट्रेडिंग से होगी शानदार कमाई? जानने के लिए देखें #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स। @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/sskI7mo3e6
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 23, 2019
TRENDING NOW
इसी तरह, एनसीसी में 67-70 का टार्गेट और 56 का स्टॉप लॉस, वेदांता में 171 का टार्गेट और 152 का स्टॉप लॉस, टाइटन में 1350 का टार्गेट और 1210 का स्टॉप लॉस, एचडीएफसी लाइफ में 587 का टार्गेट और 550 का स्टॉप लॉस, पॉलीकैब के लिए 670 का टार्गेट और 630 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इन सभी शेयरों के लिए खरीदारी की सलाह है. इसके अलावा इंडिया सीमेंट्स में 93 का टार्गेट और 84 का स्टॉप लॉस, एसबीआई में 320 का टार्गेट और 285 का स्टॉप लॉस, अपोलो हॉस्पिटल में 1525 का टार्गेट और 1450 का स्टॉप लॉस, ग्रासीम में 806 का टार्गेट और 720 का स्टॉप लॉस और ओरियंटल होटल्स में 43 का टार्गेट और 38 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इन शेयरों के लिए भी खरीदारी की सलाह है.
09:59 AM IST