लॉकडाउन के बीच जानिए कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, एक लीटर का क्या है भाव
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल (petrol price) की मांग में भारी कमी आ गई है. आगे आने वाले 14 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी बनी रहेगी.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 69.59 रुपए है.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 69.59 रुपए है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल (petrol price) की मांग में भारी कमी आ गई है. आगे आने वाले 14 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी बनी रहेगी. इसी के चलते तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल (petrol price today) के भाव में कोई खास बदलाव नहीं कर रही हैं. आइए जानिए देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-
पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 10 दिन से स्थिर चल रहे हैं. देश के सभी महानगरों में आखिरी बार 16 मार्च को पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव देखा गया था. इसके बाद से दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं. बता दें देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पिछले एक महीने से पेट्रोल के भाव में इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के भाव में इजाफा 23 फरवरी 2020 को हुआ था. इसके बाद सभी महानगरों में पेट्रोल के दाम में गिरावट या फिर स्थिरता जारी है. इस हिसाब से अब तक पेट्रोल-डीजल पौने तीन रुपए तक सस्ता हो गया है.
दिल्ली में स्थिर हैं पेट्रोल के दाम
देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल का दाम 14 महीने से ज्यादा समय के निचले स्तर पर आ गया है. गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की 69.59 रुपए है. वहीं, डीजल का दाम 62.29 रुपए प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
मुंबई में भी नहीं हुआ बदलाव
आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए मुंबई वासियों को 65.21 रुपए खर्च करने होंगे.
कोलकाता में भी स्थिर हैं कीमतें
कोलकाता में भी आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोलकातावासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 72.29 रुपए देने होंगे. वहीं, डीजल का दाम 64.62 रुपए प्रति लीटर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानिए चेन्नई का दाम
चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.71 रुपए प्रति लीटर है.
10:14 AM IST