एक महीने में 3 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितना है एक लीटर का भाव
कोरोना संकट के चलते दुनिया में कच्चे तेल की मांग में भारी गिरावट आई है, जिसके बाद कच्चे तेल का भाव 30 डॉलर के भी नीचे पहुंच गया है. कच्चे तेल के भाव लगातार गिरने के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव में भी लगातार गिरावट जारी है.
अब तक पेट्रोल-डीजल पौने तीन रुपए तक सस्ता हो गया है.
अब तक पेट्रोल-डीजल पौने तीन रुपए तक सस्ता हो गया है.
कोरोना संकट के चलते दुनिया में कच्चे तेल की मांग में भारी गिरावट आई है, जिसके बाद कच्चे तेल का भाव 30 डॉलर के भी नीचे पहुंच गया है. कच्चे तेल के भाव लगातार गिरने के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव में भी लगातार गिरावट जारी है. बता दें देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पिछले एक महीने से पेट्रोल (petrol price) के भाव में इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के भाव में इजाफा 23 फरवरी 2020 को हुआ था. इसके बाद सभी महानगरों में पेट्रोल (petrol price today) के दाम में गिरावट या फिर स्थिरता जारी है. इस हिसाब से अब तक पेट्रोल-डीजल पौने तीन रुपए तक सस्ता हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि आज आपकी राजधानी में एक लीटर तेल का क्या भाव है-
दिल्ली में स्थिर हैं पेट्रोल के दाम
देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल का दाम 14 महीने से ज्यादा समय के निचले स्तर पर आ गया है. सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की 69.59 रुपए है. वहीं, डीजल का दाम 62.29 रुपए प्रति लीटर है.
मुंबई में भी नहीं हुआ बदलाव
आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपए हैं. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए मुंबई वासियों को 65.21 रुपए खर्च करने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोलकाता में भी स्थिर हैं कीमतें
कोलकाता में भी आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोलकातावासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 72.29 रुपए देने होंगे. वहीं, डीजल का दाम 64.62 रुपए प्रति लीटर है.
जानिए चेन्नई का दाम
चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.71 रुपए प्रति लीटर है.
अब तक पौने तीन रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
बता दें देश में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के भाव में इजाफा 23 फरवरी को हुआ था. इसके बाद से सभी महानगरों मे या तो पेट्रोल के भाव स्थिर या फिर कीमतों में गिरावट आई है. पेट्रोल और डीजल के भाव में पिछले एक महीने से इजाफा नहीं हुआ है. बता दें 23 फरवरी को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 72.01 रुपए था. वहीं, आज पेट्रोल का भाव 69.59 रुपए है तो इस हिसाब से अब तक पेट्रोल के भाव में 2.42 रुपए की राहत मिली है. इसी तरह डीजल का भाव 23 फरवरी को 64.70 रुपए था वहीं आज डीजल की कीमत 62.29 तो इस हिसाब से डीजल के भाव में भी 2.41 रुपए की राहत मिली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.
09:17 AM IST