होली के बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में आई इतनी कमी, जानें आज का रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. होली से दिन पेट्रोल सस्ता होने के बाद आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिला है.
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. (फाइल फोटो)
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. (फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. होली से दिन पेट्रोल सस्ता होने के बाद आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में इजाफा देखने को मिला है. पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, डीजल के मामले में थोड़ी राहत मिली है. डीजल 7 पैसे सस्ता हो गया है. पिछले 11 दिनों में पेट्रोल के दाम में 45 पैसे की तेजी आई है. हालांकि, इस बीच दाम घटते बढ़ते रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल 72 रुपए 76 पैसे के पार पहुंच गया है. वहीं, डीजल के दाम की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 66.65 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं.
मुंबई में भी बढ़े दाम
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी की वजह से पेट्रोल के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. दिल्ली के अलावा मुंबई में एक बार फिर पेट्रोल 80 रुपए के करीब पहुंच रहा है. मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 78.38 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 69.80 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
कोलकाता और चेन्नई में क्या है दाम
कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोलकाता में पेट्रोल 74.84 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 68.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे बढ़कर 75.28 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वहीं, डीजल 7 पैसे सस्ता हो कर 70.80 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है.
09:25 AM IST