Petrol आज हुआ और सस्ता, डीजल के नहीं बढ़े दाम, ये है आज का भाव
Petrol : इस बीच, इंटरनेशनल मार्केट में बीते सत्र में कच्चे तेल के दाम में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में दो डॉलर प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई है.
चारों महानगरों में डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.(पीटीआई)
चारों महानगरों में डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.(पीटीआई)
पेट्रोलियम पदार्थों में शनिवार को भी राहत मिली. पेट्रोल की कीमत में आज मामूली कमी दर्ज की गई, जबकि डीजल का भाव स्थिर रहा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता और मुंबई में तीन पैसे जबकि चेन्नई में दो पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. चारों महानगरों में डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.81 रुपये, 75.52 रुपये, 78.48 रुपये और 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम पहले के लेवल पर क्रमश: 65.80 रुपये, 68.19 रुपये, 68.99 रुपये और 69.52 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
हालांकि इस बीच, इंटरनेशनल मार्केट में बीते सत्र में कच्चे तेल के दाम में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव में दो डॉलर प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई है. उर्जा विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी में बीते महीने अक्टूबर में रोजगार के आंकड़ों में इजाफा होने बाजार में सकारात्मक रुझान बना जिससे तेल के दाम को सपोर्ट मिला. साथ ही, चीन में विनिर्माण क्षेत्र के हालात में भी सुधार के संकेत हैं जिससे तेल की खपत में वृद्धि के आसार हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंटरनेशनल वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 3.37 फीसदी की तेजी के साथ 61.63 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर अनुबंध 3.67 फीसदी की बढ़त के साथ 56.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
12:30 PM IST