आज महंगा नहीं हुआ पेट्रोल, घर से निकलने से पहले जानें भाव
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार तक दाम में लगातार गिरावट आ रही थी. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में भी उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली.
डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे की कमी आई थी. (DNA)
डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे की कमी आई थी. (DNA)
पेट्रोल और डीजल की कीमत में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार तक दाम में लगातार गिरावट आ रही थी. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में भी उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली.
10 पैसे घटे थे डीजल के दाम
तेल विपणन कंपनियों ने फिर डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं. वहीं, पेट्रोल के भाव दिल्ली और चेन्नई में 6 पैसे जबकि कोलकाता में तीन पैसे और मुंबई में 5 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं.
#FuelPriceCheck | #Petrol-#Diesel भरवाने जा रहे हैं तो जान लें आज का भाव। pic.twitter.com/kyPTasjsTn
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 10, 2019
पेट्रोल 72.90 रुपए पर आया
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.49 रुपये, 68.48 रुपये और 69.69 रुपये और 70.23 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक दिन पहले सोमवार को तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम दिल्ली में 10 पैसे, कोलकाता में छह पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर घटाए थे. वहीं, पेट्रोल के भाव दिल्ली और चेन्नई में छह पैसे जबकि कोलकाता में तीन पैसे और मुंबई में पांच पैसे प्रति लीटर घट गए थे.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर सिंतबर डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के अनुबंध में 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 64.96 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
11:42 AM IST