Petrol के दाम में लगातार दूसरे दिन हुई कटौती, Diesel स्थिर, जानें क्या है भाव
Petrol : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (crude oil) के दाम में दो दिनों से तेजी का रुख जारी है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर करार को लेकर पॉजिटिव डेवलपमेंट से बाजार में तेजी का माहौल बना है जिससे कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिल रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (crude oil) के दाम में दो दिनों से तेजी का रुख जारी है. (पीटीआई)
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (crude oil) के दाम में दो दिनों से तेजी का रुख जारी है. (पीटीआई)
पेट्रोल (Petrol) की कीमत में शुक्रवार को फिर गिरावट आई है. गुरुवार को भी पेट्रोल के दाम में कटौती हुई थी. हालांकि डीजल (Diesel) के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं देखने को मिले. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.89 रुपये, 77.55 रुपये, 80.54 रुपये और 77.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इसी तरह, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत पहले के लेवल पर क्रमश: 66.04 रुपये, 68.45 रुपये, 69.27 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (crude oil) के दाम में दो दिनों से तेजी का रुख जारी है. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर करार को लेकर पॉजिटिव डेवलपमेंट से बाजार में तेजी का माहौल बना है जिससे कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिल रहा है.
इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 64.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान कच्चे तेल के दाम में 64.71 डॉलर प्रति बैरल तक की तेजी दर्ज की गई.
दायरे में क्रूड, ब्रेंट $64 के पास #CrudeCheck #BrentCrude pic.twitter.com/IbDCXVG9ck
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 59.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 59.61 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच 18 महीने से चल रहे ट्रेड वॉर का सॉल्यूशन निकलने की संभावनाओं से बाजार में तेजी का रुख है जिससे कच्चे तेल की कीमत तकरीबन तीन महीने के ऊंचे स्तर पर चली गई है.
11:30 AM IST