पेट्रोल-डीजल के दाम फिर चढ़े, जानिए अपने शहर का भाव
पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी जारी रही. सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि चेन्नै में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
2 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि डीजल 20 पैसे महंगा हो गया है. (फोटो : PTI)
2 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि डीजल 20 पैसे महंगा हो गया है. (फोटो : PTI)
पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी जारी रही. सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि चेन्नै में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. 2 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि डीजल 20 पैसे महंगा हो गया है.
इससे पहले लगातार 6 दिनों की वृद्धि के बाद बुधवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.81 रुपयेए 73.90 रुपये, 77.44 रुपये और 74.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.12 रुपये और 68.91 रुपये प्रति लीटर, 70.13 रुपये और 70.93 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
इससे पहले 1 दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव फिर 67 रुपये प्रति लीटर को गया है और पेट्रोल 71.73 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.
TRENDING NOW
हालांकि कच्चे तेल के भाव में दो दिनों की तेजी के बाद फिर नरमी लौटी है. तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में सात पैसे, जबकि कोलकाता में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. चारों महानगरों में डीजल के दाम में आठ पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
10:31 AM IST