नए साल में पहली बार कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हैं आज के रेट
नए साल में पहली बार तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
अमेरिका-ईरान के बीच तनाव से कच्चे तेल के दामों में लगी आग के बाद आज लंब समय बाद पेट्रोल-डीजल में राहत मिली है. ऐसा भी कह सकते हैं कि नए साल में पहली बार पेट्रोलियम ईंधन के दामों में कुछ नरमी देखने को मिली है. पिछले तीन दिनों से दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार तीन दिनों से जारी बढ़ोतरी के बाद रविवार को उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली.
नए साल में पहली बार तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम फिर 76 रुपये लीटर से नीचे आ गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 75.90 रुपये, 78.48 रुपये, 81.49 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
TRENDING NOW
वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 69.11 रुपये, 71.48 रुपये, 72.47 रुपये और 73.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 15 पैसे लीटर महंगा हो गया था. डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया था जबकि डीजल की कीमत 69 रुपये से ज्यादा हो गई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.96 रुपये, 78.54 रुपये, 81.55 रुपये और 78.92 रुपये प्रति लीटर था.
01:52 PM IST