पेट्रोल और डीजल में मिलेगी बड़ी राहत, लगातार टूट रहा है क्रूड ऑयल
इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते ब्रेंट क्रूड के भाव में करीब दो डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल के दाम में आई इस गिरावट से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिल सकती है.
इंटरनेशनल वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.27 फीसदी तेजी के साथ 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
इंटरनेशनल वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.27 फीसदी तेजी के साथ 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते ब्रेंट क्रूड के भाव में करीब दो डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. कच्चे तेल के दाम में आई इस गिरावट से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और राहत मिल सकती है. इंटरनेशनल वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.27 फीसदी तेजी के साथ 61.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि एक सप्ताह पहले आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 63.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले कच्चे तेल का भाव इस सप्ताह ऊंचे भाव पर बंद हुआ.
तेल कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
TRENDING NOW
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.62 रुपये, 75.30 रुपये, 78.27 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पहले की तरह क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं.
देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में पांच जुलाई के बाद पेट्रोल का भाव सबसे कम स्तर पर है. पांच जुलाई को पेट्रोल का भाव दिल्ली में 70.51 रुपये लीटर था.
बता दें कि पांच जुलाई को संसद में पेश आम बजट 2019-20 में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और उपकर में एक-एक रुपये के इजाफे के ऐलान के बाद अगले ही दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में तकरीबन ढाई रुपये का इजाफा हो गया था. 6 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72.96 रुपये लीटर हो गया था.
पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जबकि डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही. देश की राजधानी दिल्ली में इन तीन दिनों में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.
08:33 AM IST