Petrol Diesel Price: महंगे पेट्रोल-डीजल से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, राज्यों से की गई है ये अपील
Petrol Diesel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की डीजल पर under recovery 24-26 रुपए प्रति लीटर है जबकि पेट्रोल पर यह 9-11 रुपए है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने के लिए एथेनॉल ब्लेंडिंग पर फोकस कर रही है. (फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल की कीमत को कम करने के लिए एथेनॉल ब्लेंडिंग पर फोकस कर रही है. (फाइल फोटो)
Petrol Diesel Price: आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है. दरअसल क्रूड ऑयल की कीमत कम होने पर ही किसी कमी की उम्मीद की जा सकती है. निजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां सप्लाई नहीं कर रहीं जिसकी वजह से भी डिमांड-सप्लाई का अंतर है. इसके दाम के पीछे ये भी एक वजह है. सरकार लगातार इसकी कीमतों की मॉनीटरिंग कर रही है. वहीं राज्यों से वैट घटाने की अपील की गई है.
देश में रोजाना 6 करोड़ लोग पेट्रोल पंप पर जाते हैं और प्रतिदिन 5 मिलियन बैरल तेल की देश में खपत होती है. फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की डीजल पर under recovery 24-26 रुपए प्रति लीटर है जबकि पेट्रोल पर यह 9-11 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है सरकार की योजना
पेट्रोल डीजल की कीमत में हो रहे लगातार बढ़ोतरी ने लोगों की जेब ढीली कर रखी है. अब सरकार इसकी कीमत को कम करने के लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग पर ध्यान दे रही है. गौरतलब है कि सरकार चीनी के अलावा अनाज और दूसरे वेस्ट से भी इथेनॉल (Ethanol) का प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है. सरकार देश में मौजूद Sedimentary Basin से इसका उत्पादन बढ़ाएगी. इसके अलावा सरकार Green Hydrogen पर भी फोकस बढ़ाएगी.
पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स
पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.
रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव कर जारी करती हैं.
07:18 PM IST