बड़ा झटका! पेट्रोल 2.50 रुपए, डीजल 1 रुपया महंगा, नए फॉर्मूले से तय होंगी कीमतें
पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद कॉर्मस टैक्स डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय करने के लिए नया फॉर्मूला बनाया गया है.
अक्टूबर 2018 में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई तेजी के चलते घटाया था वैट. (फोटो: PTI)
अक्टूबर 2018 में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई तेजी के चलते घटाया था वैट. (फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश में रहने वाले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल पर 2.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर ज्यादा चुकाना होगा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी को मंजूरी दी. दरअसल, प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद कॉर्मस टैक्स डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिए हैं.
नए फॉर्मूले से तय होंगी कीमतें
पेट्रोल-डीजल की नई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं. अभी तक पेट्रोल पर 14.70 रुपए/लीटर और डीजल पर 7.68 रुपए/प्रति लीटर की दर से वैट लगता था. लेकिन, अब कीमतें तय करने के लिए नया फॉर्म्यूला बनाया गया है. कॉर्मस टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इसके तहत पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत वैट या फिर 16.74 रुपए/लीटर जो भी ज्यादा होगा वह लागू होगा. वहीं, डीजल पर 17.48 फीसदी वैट या 9.41 रुपए/लीटर जो भी ज्यादा होगा वह वसूला जाएगा. भविष्य में भी कीमतें इसी फॉर्मूले के आधार पर तय होंगी.
महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नई दरें लागू होने के बाद लखनऊ में पेट्रोल के दाम 73.65 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वहीं, डीजल की कीमतें 65.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं. वैट बढ़ाए जाने से पहले लखनऊ में पेट्रोल 71.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.36 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा था. बता दें, अक्टूबर 2018 में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई तेजी के चलते केंद्र सरकार ने वैट कम करने की सिफारिश की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपए प्रति लीटर वैट कम किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजस्व घटने की वजह से उठाया कदम
कॉमर्स टैक्स अधिकारियों के मुताबिक, अक्टूबर 2018 में वैट में की गई कटौती की वजह से राज्य सरकार को पेट्रोल-डीजल से मिलने वाले राजस्व में करीब 3,000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि वैट को बढ़ाने से राजस्व में 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. सरकार की कमाई का बड़ा हिस्सा वैट से आता है. यही वजह है कि वैट को फिर बढ़ाने का फैसला किया गया है.
देशभर में नहीं बढ़े दाम
मंगलवार को देशभर में पेट्रोल की कीमतें स्थिर रही. वहीं, डीजल लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में गिरावट से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. पेट्रोल पुराने स्तर 71.84 रुपये प्रति लीटर पर ही कायम रहा, जबकि डीजल पैसे गिरकर 65.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट में 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे. डीजल में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. यह 7 पैसे गिरकर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 67.49 रुपये, 68.26 रुपये और 68.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.
01:22 PM IST