पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांचवे दिन भी गिरावट से लोगों को बड़ी राहत, जानें क्या हैं आज के दाम
सोमवार को पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल के दामों में 40 पैसे की कटौती की गई. इस कटौती के बाद दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल 71.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने मई में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 10 दिनों में 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है, जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने मई में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 10 दिनों में 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है, जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आई है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती होने से आम लोगों को को राहत मिली है. हालांकि बताया यह जा रहा था कि लोकसभा चुनावोँ के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, उल्टा चुनावी नतीजों के बाद से लगातार लोगों को राहत मिल रही है. आज सोमवार को भी पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की.
सोमवार को पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल के दामों में 40 पैसे की कटौती की गई. इस कटौती के बाद दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल 71.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे घटकर 76.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल डीजल 68.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने मई में ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले 10 दिनों में 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के सबसे सक्रिय वायदा सौदे का भाव 20 मई को 71.97 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जो बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को लुढ़ककर 61.64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
जानकार बताते हैं कि पेट्रोलियम ईंधन के दामों में अभी और गिरावट आएगी, जिससे आम आदमी को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही महंगाई पर भी नियंत्रण बना रहेगा.
06:30 PM IST