RBI के नए नियम से Paytm को लगा झटका, शेयर 6% टूटा, निवेशकों के डूबे 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा
Paytm Share Price: RBI की नई गाइडलाइंस से शुक्रवार (12 अगस्त 2022) को पेटीएम (Paytm) के शेयर में बड़ी गिरावट आई. BSE पर शेयर 6 फीसदी अधिक टूट गया. इससे निवेशकों को 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ.
गाइडलाइंस के मुताबिक ग्राहक की निजी जानकारी से जुड़े सभी डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेंडर की होगी. (Reuters)
गाइडलाइंस के मुताबिक ग्राहक की निजी जानकारी से जुड़े सभी डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेंडर की होगी. (Reuters)
Paytm Share Price: डिजिटल लेंडिंग से जुड़े फ्रॉड को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल लेंडिंग को लेकर अंतिम गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक ग्राहक की निजी जानकारी से जुड़े सभी डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेंडर की होगी. इसके साथ ही कोई भी डिजिटल लेंडिंग कंपनी का संस्था ग्राहकों की निजी जानकारी को खुद स्टोर नहीं करेंगे. RBI की नई गाइडलाइंस से शुक्रवार (12 अगस्त 2022) को पेटीएम (Paytm) के शेयर में बड़ी गिरावट आई. BSE पर शेयर 6 फीसदी अधिक टूट गया. इससे निवेशकों को 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ.
Digital Lending Guidelines
रिजर्व बैंक ने अपनी गाइडलाइंस में ग्राहकों के अधिकारों पर खास ध्यान दिया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब सिर्फ रेगुलेटेड कंपनियां या संस्थाएं ही ग्राहकों को डिजिटल लोन देने के लिए योग्य होंगी. इसके अलावा लोन की सारी जानकारी क्रेडिट इंफो कंपनियों को देनी होगी.
Paytm के शेयर 6% लुढ़का, निवेशकों के डूबे करोड़ों
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार (12 अगस्त 2022) को पेटीएम के शेयर में बड़ी गिरावट आई. आरबीआई के डिजिटल लेंडिंग पर नई गाइडलाइंस से स्टॉक 6.11 फीसदी गिरकर 775 रुपये के भाव पर आ गया.
स्टॉक में गिरावट से Paytm का मार्केट कैप 3,272.91 करोड़ रुपये घटकर 50,227.87 करोड़ रुपये हो गया. 11 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 825.50 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर उसका मार्केट कैप 53,500.78 करोड़ रुपये था.
Paytm पर ब्रोकरेज की राय-
Macquarie- Underperform
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने पेटीएम पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. इसके साथ ही प्रति शेयर टारगेट 450 रुपये का रखा है. उसका कहना है कि आरबीआई (RBI) के नियम से कंपनी के BNPL बिजनेस के लिए ऑपरेशनल कॉम्प्लेक्सिटी बढ़ सकती है. रेगुलेटेड एंटिटीज के लिए मौजूदा सर्कुलर के तहत आरबीआई ने FLDG स्ट्रक्चर को जारी रखने की अनुमति दी है. मैनेजमेंट इसे सकारात्मक रूप से देखता है. हालांकि कंपनी FLDG व्यवस्था में संलग्न नहीं है. नए मानदंड भी लिमिटेड डेटा बैंकों और फिनटेक भागीदारों के बीच साझा करना की अनुमति देते हैं.
Morgan Stanley- Equalweight
ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने Paytm स्टॉक पर Equalweight की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 785 रुपये का रखा है.
02:02 PM IST