Emami, पेज इंडस्ट्रीज और महानगर गैस के शेयर पर निवेशकों को ये है खास सलाह, नहीं होगा नुकसान
Stock market : अल्ट्राटेक पर सीएलएसए की रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशक इसमें खरीदारी कर सकते हैं. इसके लिए टार्गेट 5270 से बढ़ाकर 5400 तक कर दिया है. नोमुरा भी 5500 चक के टार्गेट दे रहा है.
यूबीएस की भी इमामी पर खरीदारी की राय है. (पीटीआई)
यूबीएस की भी इमामी पर खरीदारी की राय है. (पीटीआई)
शेयर बाजार में पेज इंडस्ट्रीज, इमामी और MGL के शेयरों को लेकर आज निवेशकों को खास फोकस करने की सलाह है. इन कंपनियों के लिए ब्रोकरेज कंपनियों ने रिपोर्ट जारी की है. पेज इंडस्ट्रीज पर आज निगेटिव रिपोर्ट आती हुई दिखी है. क्रेडिट सुईस ने इसको अंडर परफॉर्मेंस की रेटिंग दी है. लक्ष्य को 18700 से घटाकर 15500 कर दिया है. मैक्वायरी भी अंडर परफॉर्मेंस की रेटिंग दे रहा है. उनका मानना है कि टार्गेट 16000 तक आते हुए दिख सकते हैं. दोनों ही हाउस मानकर चलते हैं कि इकोनॉमी में जो धीमापन चल रहा है और कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ती हुई दिख रही है. इस वजह से जब से आईपीओ लॉन्च हुआ है, पहली बार वॉल्यूम घटती हुई दिखी है. दो प्रतिशत के वॉल्यूम घटे हुए हैं इस तिमाही में.
इमामी पर सीएलएसए की रिपोर्ट है जहां पर खरीदारी की राय है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टार्गेट 50 रुपये से घटाकर 400 कर दिया. उनका मानना है कि आय का अनुमान बेहतर है लेकिन शेयर में जो ग्रोथ है, वह नहीं दिख रहा है. इसके अलावा कंपनी के खर्च को कंट्रोल में रखने से अन्य आय से मार्जिन इस बार बेहतर आते दिखे, लेकिन यह सस्टेनेबल होगा या नहीं, इस पर बहुत ज्यादा फोकस होगा.
यूबीएस की भी इमामी पर खरीदारी की राय है. वह भी 400 तक के टार्गेट दे रहे हैं. इसी तरह एमजीएल यानी महानगर गैस. यूबीएस 1050 के टार्गेट के साथ इसमें खरीदारी की राय दे रहे हैं. सिटी का भी इसको लेकर मानना है कि यह शेयर अच्छा परफॉर्म करेगा और इसने आउट परफॉर्मेंस की रेटिंग के साथ 1000 का टार्गेट दिया है.
#BrokerageReport | पेज इंडस्ट्रीज, इमामी, #MGL समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट? @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/IdZKXn6Uu9
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अल्ट्राटेक पर सीएलएसए की रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशक इसमें खरीदारी कर सकते हैं. इसके लिए टार्गेट 5270 से बढ़ाकर 5400 तक कर दिया है. नोमुरा भी 5500 चक के टार्गेट दे रहा है.सिटी 5300 और जेपी मोर्गन 5250 तक के टार्गेट दे रहे हैं. सारे ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि इस बार नतीजे बेहतर आते दिखे हैं. हेक्सावेयर पर मॉर्गन स्टेनली की पॉजिटिव रिपोर्ट है. इसने 390 का टार्गेट दिया है. साथ ही रेटिंग भी थोड़ा अपग्रेड किया है.
12:18 PM IST