Stocks to Buy: कैश मार्केट के इन शेयर पर एक्सपर्ट हुए बुलिश, दांव लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के एमडी और एक्सपर्ट विकास सेठी ने शुक्रवार Orient Paper और SP Apparels में दांव लगाने की राय दी. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए कैश मार्केट के इन दोनों स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक शॉर्ट टर्म के लिए इन दोनों स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक शॉर्ट टर्म के लिए इन दोनों स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं.
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो दमदार शेयर को चुना है. उन्होंने निवेशकों को पैसा बनाने के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दी. सेठी फिनमार्ट के एमडी और एक्सपर्ट विकास सेठी ने शुक्रवार (11 मार्च, 2022) को Orient Paper और SP Apparels में दांव लगाने की राय दी. उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए कैश मार्केट के इन दोनों स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं.
Orient Paper में खरीदारी
यह सीके बिड़ला ग्रुप की बेहतरीन कंपनी है. उन्होंने कहा कि डिमांड में बढ़ोतरी की वजह से पेपर सेक्टर में तेजी देखी जा रही है. ओरिएंट पेपर देश में टिशू पेपर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इस सेगमेंट में इसकी 17 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं एक्सपोर्ट की बात करें तो टिशू पेपर के निर्यात में इसका शेयर करीब 44 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के फंडामेंटल्स भी अच्छे हैं. वहीं कई दूसरी कंपनियों में भी इसकी हिस्सेदारी है, जिनकी लिस्टेड वैल्यू करीब 500 करोड़ रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 625 करोड़ रुपये का है. खास बात ये है कि इसके स्टॉक काफी सस्ते वैल्यूएशंस पर मिल रहे हैं. उम्मीद है कि आनेवाले समय में यह अच्छा परफॉर्म करेगा.
Orient Paper - Buy
CMP - 30.90
Target - 35
Stop Loss - 28
⚡️विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से #OrientPaper और #SPApparels में क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2022
जानिए इस वीडियो में..@vikassethi_SF | #StocksInFocus | #Stockstobuy pic.twitter.com/Gvv2WfaUs4
SP Apparels भी बना फेवरेट
आज दूसरा स्टॉक उन्होंने टेक्सटाइल सेक्टर से चुना है. यह कंपनी निकेल गारमेंट का मैन्यूफैक्चर और एक्सपोर्ट करती है. इसके पास भारत में crocodile ब्रांड का एक्सक्लूसिव राइट्स है. वहीं Natalia इसका खुद का ब्रांड है. कंपनी के रेवेन्यू का 70 फीसदी एक्सपोर्ट से आता है. देश में इसकी कुल 26 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.
कंपनी में प्रमोटर्स की 61-62 फीसदी हिस्सेदार है. वहीं इसमें 14.9 फीसदी DII है. डेट इक्विटी रेश्यो महज 0.33 फीसदी है. पीएलआई स्कीम, रुपये के कमजोर होने जैसी कई वजह हैं जिससे इस सेक्टर को फायदा मिल रहा है. पिछले दिनों गिरावट के बाद इस सेक्टर के अधिकांश स्टॉक्स फिर अपने लेवल पर आ गए हैं.
SP Apparels -
CMP - 413.70
Target - 415
Stop Loss - 395
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:45 PM IST