अब प्याज ने रुलाया किसानों को, मंडी से खरीदार गायब, लागत भी निकालना मुश्किल
नासिक की लासलगांव मंडी (Lasalgaon Pyaj Mandi) में प्याज 500 से 650 रुपये क्विंटल के भाव पर मिल रहा है.
इस बार प्याज की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन लॉकडाउन चलते प्याज की खपत नहीं हो पा रही है.
इस बार प्याज की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन लॉकडाउन चलते प्याज की खपत नहीं हो पा रही है.
प्याज (Onion) का तड़का या सलाद, खाने की थाली के जायके में तो बलदाव लाता ही है, साथ ही एक किसान के जीवन में और राजनीति में आए दिन इसके बदले हुए रंग देखने को मिलते हैं. कुछ दिनों पहले तक प्याज 150 रुपये किलो तक बिक रहा था, अब आलम ये है कि इसके खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं.
दिल्ली जैसे महानगर में प्याज (Onion Price) फुटकर में 15-20 रुपये किलो बिक रहा है. अब किसान को इसके कितने रुपये मिल रहे होंगे, खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
देश में सबसे ज्यादा प्याज उत्पादन करने वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) की मंडी में चारों तरफ प्याज के ढेर लगे हुए हैं. किसान परेशान हैं कि उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. अगर कोई उनका प्याज लेने के लिए सामने आता है तो वह उसके औने-पौने दाम लगाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसानों का कहना है कि उन्हें उनके प्याज का उचित दाम नहीं मिल रहा है. किसानों को कहना है कि जिन दामों पर वह अपना प्याज बेचते रहे हैं, आज उसके आधे दाम भी नहीं मिल रहे हैं.
Maharashtra: Farmers in Nashik say they're not able to sell onions at fair price. A farmer says, "We're getting less than half of the price at which we used to sell.Our earnings are not even supporting expense of fuel to carry them to market.Situation is such we'll die of hunger" pic.twitter.com/RRNE7Jjz5z
— ANI (@ANI) May 26, 2020
एक किसान ने बताया कि हालात ऐसे हैं कि उन्हें प्याज के सही दाम तो दूर, मंडी में लाने-लेजाने तक की कीमत नहीं मिल रही है. उसने कहा कि अगर ये ही हालात रहे तो उनके सामने भूखो मरने की नौबत आ जाएगी.
नासिक में प्याज 5-6 रुपये किलो तक ही बिक रहा है. नासिक की लासलगांव मंडी (Lasalgaon Pyaj Mandi) में प्याज 500 से 650 रुपये क्विंटल के भाव पर मिल रहा है. किसानों की मानें तो एक क्विंटल प्याज उगाने में 1000 से 1200 रुपये तक की लागत आती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि इस बार प्याज की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन लॉकडाउन चलते प्याज की खपत नहीं हो पा रही है. प्याज की सबसे ज्यादा खपत होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट या फिर ब्याह-शादी में होती है. लेकिन कोरोनावारय के कारण लगे लॉकडाउन में ये सभी चीजें बंद पड़ी हुई हैं. इसलिए प्याज की खपत नहीं हो रही है. केवल घरेलू स्तर पर प्याज की खपत हो रही है औप वह भी बहुत कम. क्योंकि वायरस के संक्रमण के डर से बहुत से लोग बाजार से ताजा फल-सब्जी खरीदने से बच रहे हैं.
नतीजतन, मंडियों से प्याज का उठान नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते किसानों को दाम भी नहीं मिल रहे हैं.
02:07 PM IST