बाजार में कोरोना का कहर जारी, निवेशक इन 20 शेयरों में करें बिकवाली
कोरोना वायरस के चलते बाजार में इस समय भारी बिकवाली हो रही है. इस बीच आपको बाजार से मुनाफा कमाने के साथ-साथ अपने पैसे को सुरक्षित भी रखना है. तो आप पैसा निकालने से पहले जान लें कहां किन शेयरों पर नजर बनाकर रखें.
ज़ी बिज़नेस के फास्ट मनी प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर कुछ शेयर निकले हैं, जहां पर आपको बिकवाली करके चलनी है.
ज़ी बिज़नेस के फास्ट मनी प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर कुछ शेयर निकले हैं, जहां पर आपको बिकवाली करके चलनी है.
कोरोना वायरस के चलते बाजार में इस समय भारी बिकवाली हो रही है. इस बीच आपको बाजार से मुनाफा कमाने के साथ-साथ अपने पैसे को सुरक्षित भी रखना है. तो आप पैसा निकालने से पहले जान लें कहां किन शेयरों पर नजर बनाकर रखें. ज़ी बिज़नेस के फास्ट मनी प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर कुछ शेयर निकले हैं, जहां पर आपको बिकवाली करके चलनी है. इसमें ONGC, Oil India, RIL, Tata Motors, Tech Mahindra, Wipro और Axis Bank जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
इन शेयरों में भी करें बिकवाली
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, आज आपको Jubliant food, USL, UBL, PVR, Indigo, Infosys और Piramal जैसे शेयरों में बिकवाली करें. ONGC, Oil India, RIL इन तीनों शेयरों में बिकवाली की राय है, लेकिन बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही आपको ये ट्रेड इनिशियेट करना है. बाजार के थोड़ा सैटिलमेंट हो जाने के बाद में आपको बिकवाली करनी है.
दीपांशु के शेयर्स -
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. ONGC - बेचे
टारगेट प्राइस- 59 रुपए
स्टॉप लॉस- 64 रुपए
2. Oil India - बेचे
टारगेट प्राइस- 77 रुपए
स्टॉप लॉस- 84 रुपए
3. RIL - बेचे
टारगेट प्राइस- 950 रुपए
स्टॉप लॉस- 1000 रुपए
4. Tata Motors - बेचे
टारगेट प्राइस- 70 रुपए
स्टॉप लॉस- 78 रुपए
5. Tech Mahindra - बेचे
टारगेट प्राइस- 565 रुपए
स्टॉप लॉस- 590 रुपए
6. Wipro - बेचे
टारगेट प्राइस- 165 रुपए
स्टॉप लॉस- 174 रुपए
7. Axis Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 470 रुपए
स्टॉप लॉस- 490 रुपए
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @deepdbhandari @KushalGupta44 pic.twitter.com/uj0ZrnI259
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
8. Asian Paints - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1800 रुपए
स्टॉप लॉस- 1550 रुपए
9. Pidilite - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1650 रुपए
स्टॉप लॉस- 1450 रुपए
10. ITC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 154 रुपए
स्टॉप लॉस- 149 रुपए
कुशल के शेयर-
1. Jubilant Food Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 1190 रुपए
स्टॉप लॉस- 1260 रुपए
2. USL Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 490 रुपए
स्टॉप लॉस- 520 रुपए
3. UBL Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 860 रुपए
स्टॉपलॉस- 909 रुपए
4. PVR Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 1080 रुपए
स्टॉपलॉस- 1170 रुपए
5. Indigo Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 930 रुपए
स्टॉपलॉस- 1015 रुपए
6. Infosys Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 505 रुपए
स्टॉपलॉस- 560 रुपए
7. Bharat Forge Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 330 रुपए
स्टॉपलॉस- 365 रुपए
8. Muthoot Fin Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 565 रुपए
स्टॉपलॉस- 610 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Manappuram Fin Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 85 रुपए
स्टॉप लॉस- 93 रुपए
10. Piramal Ent Fut - बेचे
टारगेट प्राइस- 790 रुपए
स्टॉपलॉस- 837 रुपए
09:29 AM IST