NSE Holidays 2025: दीवाली पर अगले हफ्ते 2 दिन बंद रहेंगे बाजार, मुहूर्त ट्रेडिंग की डेट और टाइम कर लें नोट

NSE Holidays 2025: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजा के अवसर पर और 22 अक्टूबर (बुधवार) को बलीप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.
NSE Holidays 2025: दीवाली पर अगले हफ्ते 2 दिन बंद रहेंगे बाजार, मुहूर्त ट्रेडिंग की डेट और टाइम कर लें नोट

NSE Holidays 2025: शुक्रवार के सेशन में बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए. इसके साथ ही दीवाली के पहले बाजार के लिए ये दमदार हफ्ता गुजरा है. अब बाजार की फेस्टिव वीक पर नजर है. अगले हफ्ते दीवाली है, तो इस मौके पर बाजार बंद रहेंगे और आगे मुहूर्त ट्रेडिंग भी होगी, जिसके चलते काफी हलचल वाला हफ्ता रहने वाला है. ऐसे में दिवाली 2025 के मौके पर निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए सही जानकारी जरूर है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजा के अवसर पर और 22 अक्टूबर (बुधवार) को बलीप्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे.

हालांकि, 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होगा, यह वही पारंपरिक एक घंटे का सेशन है जो नए हिंदू वित्त वर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह आमतौर पर शाम के समय होने वाले सेशन से थोड़ा अलग रहेगा.

कब मनाई जाएगी लक्ष्मी पूजा?

Add Zee Business as a Preferred Source

कई परिवार 20 अक्टूबर की शाम को लक्ष्मी पूजा मनाएंगे, क्योंकि यह दिन अमावस्या तिथि के अनुसार पड़ता है. हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक छुट्टी 21 अक्टूबर को ही रहेगी.

किन सेगमेंट्स में बंद रहेगा कारोबार?

दिवाली लक्ष्मी पूजा और बलीप्रतिपदा के मौके पर न सिर्फ इक्विटी मार्केट, बल्कि इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग (SLB) सेगमेंट में भी कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा. साथ ही, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 21 अक्टूबर को बंद रहेगा.

मार्केट मूड अभी कैसा है?

दिवाली से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल दिख रहा है. शुक्रवार को निफ्टी 50 ने एक साल का नया हाई बनाया, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में नतीजों से पहले उछाल आया. वहीं, इन्फोसिस और विप्रो के शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई, बावजूद इसके कि कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे.

आज कैसे रहे बाजार?

शुक्रवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 0.42% बढ़कर 25,693.3 के स्तर पर पहुंच गया, जो 1 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.50% की बढ़त के साथ 83,887.58 पर बंद हुआ. शुरुआती सत्र में दोनों इंडेक्स करीब 0.2% फिसले थे, लेकिन बाद में रिकवरी देखने को मिली. इस तरह, दिवाली 2025 की तैयारी के बीच निवेशक अब मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए तारीखें नोट कर सकते हैं, 21 अक्टूबर दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक, जब बाजार परंपरा और भावना दोनों के साथ नया वित्त वर्ष शुरू करेगा.

RECOMMENDED

तूलिका कुशवाहा

तूलिका कुशवाहा

Assistant News Editor

Tulika Kushwaha is a business journalist at Zee Business Digital, with over 8 years of experience in the industry. She has previously w

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6